राबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ीं , हरियाणा सरकार ने मांगा सारी प्रॉपर्टी का ब्योरा
Advertisement

राबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ीं , हरियाणा सरकार ने मांगा सारी प्रॉपर्टी का ब्योरा

हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस सरकार के सत्ता से जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

राबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ीं , हरियाणा सरकार ने मांगा सारी प्रॉपर्टी का ब्योरा

ज़ी मीडिया ब्यूरो

गुड़गांव: हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस सरकार के सत्ता से जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ज़ी मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा सरकार ने गुड़गांव के जिलाधिकारी शेखर विद्यार्थी को पत्र लिखकर वाड्रा की कंपनी से जुड़ी अन्य प्रॉपर्टी का ब्योरा मांगा है।

प्रदेश सरकार के पास अभी तक वाड्रा की उस प्रॉपर्टी का ब्योरा नहीं है, जिस पर अशोक खेमका ने सवाल उठाया था। लिहाजा भेज गए पत्र में वाड्रा से जुड़ी सभी प्रॉपर्टी का ब्योरा देने को कहा गया है। वाड्रा और उनकी कंपनी के नाम से हुई प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त का ब्योरा मांगा गया है। सात दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

गौर हो कि राबर्ट वॉड्रा की संपत्ति को लेकर विवाद उठते रहे हैं। अभी चंद दिन पहले मनोहर लाल खट्टर की भाजपा सरकार ने हरियाणा में रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदे में असिस्टेंट कंसॉलिडेशन अधिकारी दलबीर सिंह को निलंबित किया था। एसीओ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच 2012 को हुए जमीन सौदे को मंजूरी दी थी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के बीच साल 2012 में हुए विवादित जमीन सौदों को भी क्लियर किया था ।
 

ये भी देखे

Trending news