हरियाणा: संदिग्ध पाकिस्तानी गिरफ्तार, तीन साल में 9 बार आया भारत, PAK सेना के संपर्क में था
Advertisement
trendingNow1567535

हरियाणा: संदिग्ध पाकिस्तानी गिरफ्तार, तीन साल में 9 बार आया भारत, PAK सेना के संपर्क में था

आरोपी ने पूछताछ में जांच एजेंसियों को बताया है कि कि जब वह पिछली बार भारत आया था तो वह एक सिम लेकर पाकिस्तान गया था जो उसने पाक सेना को दे दिया था. पाक सेना ने इस सिम का दुरुपयोग किया था.

हरियाणा: संदिग्ध पाकिस्तानी गिरफ्तार, तीन साल में 9 बार आया भारत, PAK सेना के संपर्क में था

अंबाला: क्राइम इनवेस्टिगेशन एजेंसी-2 पुलिस (सीआईए-2) ने अंबाला में एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक अली मुर्तजा को गिरफ्तार किया है. सीआईए-2 पुलिस ने मुर्तजा को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के घर पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल अंबाला भेज दिया गया. बता दें अंबाला में सेना की छावनी होने के साथ साथ कई महत्वपूर्ण जगह हैं,यहां एक फाइटर एयरबेस भी हैं.

आरोपी ने पूछताछ में जांच एजेंसियों को बताया है कि कि जब वह पिछली बार भारत आया था तो वह एक सिम लेकर पाकिस्तान गया था जो उसने पाक सेना को दे दिया था. पाक सेना ने इस सिम का दुरुपयोग किया था. अली मुर्तजा के  खिलाफ फॉरेन एक्ट ओर सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

14 अगस्त की रात को पकड़ा गया संदिग्ध पाकिस्तानी
पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाईअलर्ट के चलते पुलिस ने चेकिंग दौरान 14 अगस्त की रात को रेलवे स्टेशन के पास एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था. 

पुलिस के सीआईए-2 स्टाफ को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति रेलवे स्टेशन से सेना क्षेत्र में घुसने की फिराक में हैं, संदिग्ध शख्स ने काले रंग की लोअर ओर टी-शर्ट पहन रखी है. सूचाना मिलने के बाद सीआईए-2 सतर्क हो गया और उसने इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. 

तलाशी के दौरान पुलिस को मुर्तजा के पास से एक मोबाइल, कुछ सिम ओर एक बैग बरामद हुआ. इसके दस्तावेज जांचने पर यह पता लगा कि इस संदिग्ध पाकिस्तानी के पास अंबाला का वीजा नही था जबकि हिंदुस्तान के कुछ अन्य शहरों का वीजा मिला है. पुलिस अधीक्षक जोरवाल के मुताबिक पूछताछ करने पर संदिग्ध ने बताया कि वे हैदराबाद भी गया था. 

तीन भारतीय सिम किए गए बरामद
एसपी अंबाला अभिषेक जोरवाल ने बताया, मुर्तजा के पास से तीन भारतीय सिम बरामद किए गए हैं. इनमें दो सिम एक्टिव है जबकि एक सिम एक्टिव नहीं है. उन्होंने कहा कि आरोपी लगातार अंबाला आ रहा था. 2016 के बाद से वह अब तक 9 बार अंबाला आ चुका है.  जोरवाल ने कहा कि पिछली बार जब वह पाकिस्तान गया था तो उसने पाक आर्मी को एक भारतीय सिम दिया था. इस सिम के  पाक सेना ने भारत के सुरक्षा बलों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश थी. 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news