तो कांग्रेस के लिए शिवसेना अब सेक्युलर हो गई? कुर्सी के लिए विचारधारा कुर्बान?
topStories1hindi599538

तो कांग्रेस के लिए शिवसेना अब सेक्युलर हो गई? कुर्सी के लिए विचारधारा कुर्बान?

भगवा विचारधारा पर गर्व  करने वाली शिवसेना भी अब कुर्सी के लिए अपने सिद्धांतों से समझौता करती नजर आ रही है. 

तो कांग्रेस के लिए शिवसेना अब सेक्युलर हो गई? कुर्सी के लिए विचारधारा कुर्बान?

नई दिल्ली/मुंबई: सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) में कल गठबंधन सरकार का ऐलान हो सकता है. एनसीपी, शिवसेना, कांग्रेस (NCP-Congress-Shiv Sena) एक साथ सरकार बनाने पर सहमत हो गई हैं. ये वही शिवसेना (Shiv Sena) है जिसे सांप्रदायिक पार्टी बताकर कांग्रेस ने कभी बैन लगाने की मांग की थी. शरद पवार (Sharad Pawar) ने भी शिवसेना से हमेशा राजनीतिक दूरियां बनाकर रखीं. वहीं भगवा विचारधारा पर गर्व  करने वाली शिवसेना भी अब कुर्सी के लिए अपने सिद्धांतों से समझौता करती नजर आ रही है. कांग्रेस- एनसीपी ने बीजेपी-शिवसेना को सांप्रदायिक पार्टी बताकर महाराष्ट्र की जनता से वोट मांगा था. अब महाराष्ट्र के मुस्लिम कह रहे हैं कि कांग्रेस उनके साथ धोखा कर रही है. महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार की कोशिशों पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ये कहकर सवाल उठाए हैं कि ये सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी. निरुपम ने कहा कि ये कांग्रेस के लिए घातक होगा. 


लाइव टीवी

Trending news