हाई कोर्ट से दिल्ली सरकार को झटका, कोविड मरीजों से जुड़े इस फैसले पर लगाई रोक
Advertisement
trendingNow1752300

हाई कोर्ट से दिल्ली सरकार को झटका, कोविड मरीजों से जुड़े इस फैसले पर लगाई रोक

एसोसिएशन फॉर हेल्थ केयर प्रोवाइडर की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) के उस फैसले पर रोक लगा दी है ​जिसमें सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों के आईसीयू में 80 प्रतिशत बेड कोविड-19 (COVID-19) मरीजों के लिए रिजर्व रखने की बात कही थी. 

दिल्ली सरकार को इस मामले में हाई कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने इस फैसले पर रोक लगा दी और कहा कि सिर्फ एक बीमारी को लेकर बेड रिजर्व नहीं किए जा सकते.

एसोसिएशन फॉर हेल्थ केयर प्रोवाइडर की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है.

बता दें कि देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले 7 राज्यों में है. पीएम नरेंद्र मोदी इन राज्यों के सीएम के साथ कल बैठक कर हालात पर चर्चा कर सकते हैं. 

देश में कोरोना के मामले 56 लाख के करीब पहुंच गए हैं और मृतकों की संख्या 89 हजार के आंकड़े को छूने वाली है.

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news