'शिवलिंग पर बैठे बिच्छू' वाले बयान पर शशि थरूर के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई आज
Advertisement
trendingNow1559883

'शिवलिंग पर बैठे बिच्छू' वाले बयान पर शशि थरूर के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई आज

पिछली सुनवाई में कोर्ट में कांग्रेस नेता शशि थरूर पेश हुए थे. सुनवाई के खिलाफ शशि थरूर ने कोर्ट से कहा था कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है.

बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने थरूर के खिलाफ आपराधिक मानहानि शिकायत दर्ज कराई थी.
बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने थरूर के खिलाफ आपराधिक मानहानि शिकायत दर्ज कराई थी.

नई दिल्ली : 'शिवलिंग पर बैठे बिच्छू' वाले बयान को लेकर दायर मानहानि मामले में दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में कोर्ट में कांग्रेस नेता शशि थरूर पेश हुए थे. सुनवाई के खिलाफ शशि थरूर ने कोर्ट से कहा था कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है. वहीं, शशि थरूर के वकील सलमान खुर्शीद ने कोर्ट से कहा था कि वो बहस करना चाहते हैं. इससे पहले कोर्ट ने शशि थरूर को 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी थी.

दरअसल, बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने थरूर के खिलाफ आपराधिक मानहानि शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने शिकायत करते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता के बयान की वजह से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. भाजपा नेता राजीव बब्बर ने थरूर के खिलाफ आपराधिक मानहानि शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने शिकायत करते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता के बयान की वजह से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. उन्होंनें यह भी कहा था कि इससे ना सिर्फ उनकी बल्कि कई कार्यकर्ताओं की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला है. उनके इस बायन से देश में मौजूद लाखों शिवभक्तों कीभावनाएं भी आहत हुई है.

वहीं दूसरी और थरूर ने मीडिया से संस्कृत को देश की आधिकारिक भाषा बनाए जाने को लेकर बातचीत की थी.इस दौरान उन्होंने कहा था कि संस्कृत एक अद्भुत भाषा है और वर्तमान में यह ज्यादा लोगों द्वारा नहीं बोली जाती है. इसलिए अचानक से संस्कृत को आधिकारिक भाषा बनाना थोड़ा मुश्किल होगा, यह यथार्थवादी निवेदन नहीं है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;