'तंदूर' के जैसा तप रहा था आधा देश, कब तक रहेगी राहत, आईएमडी ने बताया
Advertisement
trendingNow12799734

'तंदूर' के जैसा तप रहा था आधा देश, कब तक रहेगी राहत, आईएमडी ने बताया

बीते चार दिनों से आधे से ज्यादा देश खासकर उत्तर भारत और पश्चिमी भारत का कुछ हिस्सा तंदूर की तरह तप रहा था  लेकिन रविवार की तड़के चली ठंडी हवाओं और बारिश ने लू के थपेड़ों से जूझ रहे लोगों को राहत दी है.

'तंदूर' के जैसा तप रहा था आधा देश, कब तक रहेगी राहत, आईएमडी ने बताया

Weather Update: बीते चार दिनों से आधे से ज्यादा देश खासकर उत्तर भारत और पश्चिमी भारत का कुछ हिस्सा तंदूर की तरह तप रहा था  लेकिन रविवार की तड़के चली ठंडी हवाओं और बारिश ने लू के थपेड़ों से जूझ रहे लोगों को राहत दी है. आईएमडी के मुताबिक सोमवार से बुधवार के बीच गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.

लू से बचकर!

14 और 15 जून के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र सहित उत्तर-पश्चिम भारत में लू से लेकर भीषण लू (heatwaves) की स्थिति जारी थी उससे अगले कुछ दिन आंशिक राहत रहेगी. इस दौरान टेंपरेचर का टार्चर कम होने का अनुमान लगाया गया है.

यहां बारिश

15-17 जून, 2025 के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और कोंकण और गोवा में कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी और अत्यधिक बारिश हो सकती है. यहां उसी दौरान मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत की बात करें तो अगले 7 दिनों के दौरान केरल और माहे, कर्नाटक और लक्षद्वीप में अधिकांश/कई स्थानों पर हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है. 15-17 जून के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, कर्नाटक में कई स्थानों पर हल्की/मध्यम बारिश के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली कड़कने और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने वाली हवाएं चलने का अनुमान है. 

पश्चिम भारत की बात करें तो 15 जून को मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में  गरज के साथ बिजली कड़कने और अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 15-17 जून के दौरान मध्य महाराष्ट्र और 15 और 16 जून को सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है.

मध्य भारत के मौसम का हाल

अगले 7 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के एक बड़े हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. खासकर 15 से 17 जून के दौरान मध्य प्रदेश में आंधी, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 15 से 17 जून के बीच विदर्भ और छत्तीसगढ़, 15 से 17 जून के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर आंधी (50-60 किमी प्रति घंटे की गति से 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने वाली हवाएं) आने की संभावना जताई गई है. 

15 से 19 जून के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश में गरज के साथ कुछ/छिटपुट स्थानों पर हल्की/मध्यम बारिश और बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. 15-19 जून के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और 18 से लेकर 19 जून को राजस्थान में 15-19 जून के दौरान उत्तराखंड में छिटपुट भारी बारिश की संभावना है. 17-19 जून के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और 19 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है.

लू और रात की चेतावनी 

15 जून को राजस्थान के कई स्थानों पर लू चलने का पूर्वानुमान है. 15 जून को हरियाणा और पंजाब में भीषण लू चलने की संभावना है. 15 जून को मध्य और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भीषण लू चलने की संभावना है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;