हिमालच के मंडी में कई सड़कों और पांच नेशनल हाइवे को बंद कर दिया गया है.
Trending Photos
शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी में भारी बर्फबारी (Snowfall) जारी है. कई सड़कें और राष्ट्रीय राजमार्गों (national highway) को बंद कर दिया गया है. बर्फबारी की वजह से राज्य में बिजली और जल आपूर्ति पर भी काफी असर पड़ा है.
मंडी में 5 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 322 सड़कें बंद हो गई हैं. बर्फबारी के कारण 323 बिजली आपूर्ति योजनाएं और 26 जल आपूर्ति योजनाएं राज्य भर में बाधित हुईं हैं.
इससे पहले शनिवार को भी हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई थी. बर्फबारी के चलते पूरे प्रदेश में शीत लहर (cold) जारी है. शनिवार को लाहौल और स्पीति जिले के केलांग में तापमान शून्य से 9.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
किन्नौर जिले के कल्पा में शनिवार 24.4 सेंटीमीटर बर्फ की परत देखी गई, जो कि राज्य के किसी भी क्षेत्र के बर्फ की परत के मुकाबले सबसे अधिक मोटी है. वहीं शुक्रवार से अब तक 24 घंटों के दौरान शिमला और सिरमौर जिलों में लगातार बारिश हो रही है.