आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर गुजरात में हाई अलर्ट, राज्य की सीमाओं को सील किया गया
Advertisement
trendingNow1564338

आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर गुजरात में हाई अलर्ट, राज्य की सीमाओं को सील किया गया

गुजरात में चार अफगानी पासपोर्टधारकों को भारत में घुसे होने के इनपुट मिले हैं. 

गुजरात के अरवल्ली में राजस्थान-गुजरात की सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है.

अहमदाबाद: गुजरात में चार अफगानी पासपोर्टधारकों को भारत में घुसे होने के इनपुट मिले हैं. इनपुट मिलते ही गुजरात के मुख्य शहर और गुजरात की सीमा को फ़ौरन सूचित किया गया. एटीएस को झांकी नामक पाकिस्तानी आतंकी पर शक है कि वे भारत में घुसे अफगानी ग्रुप को मार्गदर्शन दे रहा है.

गुजरात के अरवल्ली में राजस्थान-गुजरात की सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है. अगस्त महीने की शुरुआत में कुछ आतंकियों द्वारा देश में घुसपैठ किए होने के इनपुट मिलने के बाद से अलर्ट जारी किया गया है. पहली बार शामलाजी पुलिस को बुलेट प्रूफ जैकेट दिए गए हैं. 30 जवानों की SRP की एक टीम को भी तैनात किया गया है. सभी जवान हथियारों से लेस हैं. 

शामलाजी में जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी के बिच सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा आईजी और एसपी से लगातार संपर्क में है. 

बनासकांठा के अमीरगढ़ चेकपोस्ट पर कड़ा पुलिस बंदोबस्त किया गया है. चेकपोस्ट पर पुलिस समेत एसआरपी की तैनाती की गई है. अमीरगढ़ चेकपोस्ट पर राजस्थान से आ रही सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. आतंकी हमले को देखते हुए राजस्थान से गुजरात आ रही तमाम गाड़ियों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है. 

गुजरात में आतंकी घुसे होने के आईबी के इनपुट मिलने के बाद से पुरे गुजरात की सीमाओं को सील कर दिया गया है. गुजरात और मध्यप्रदेश को जोड़ती खंगेला चेकपोस्ट पर हथियारों से लेस पुलिस और SRP जवानो के द्वारा गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. साथ ही दाहोद में दाहोद जिला पुलिस द्वारा तमाम चेकपोस्टो पर कड़ी चेकिंग की जा रही है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news