जातिवाद-संप्रदायवाद से मुक्त भारत होगा, पढ़िए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 15 बड़ी बा‍तें
Advertisement

जातिवाद-संप्रदायवाद से मुक्त भारत होगा, पढ़िए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 15 बड़ी बा‍तें

स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथी बार लाल किले से देश को संबोधित किया. मोदी ने इस अवसर पर सवा सौ करोड़ देशवासियों को 71वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जन्माष्टमी का पर्व भी है. उन्‍होंने देशवासियों को स्‍वतंत्रता दिवस के साथ ही जन्‍माष्‍टमी की भी बधाई दी. भाषण की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने गोरखपुर हादसे का जिक्र करते हुए घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया. उन्‍होंने कहा कि सवा सौ करोड़ देशवासी संकल्प लें, पुरुषार्थ से, त्याग और तपस्या से हमें न्यू इंडिया बनाना है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक ही पते पर 400 कंपनियां चल रही थीं.

नई दिल्‍ली : स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथी बार लाल किले से देश को संबोधित किया. मोदी ने इस अवसर पर सवा सौ करोड़ देशवासियों को 71वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जन्माष्टमी का पर्व भी है. उन्‍होंने देशवासियों को स्‍वतंत्रता दिवस के साथ ही जन्‍माष्‍टमी की भी बधाई दी. भाषण की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने गोरखपुर हादसे का जिक्र करते हुए घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया. उन्‍होंने कहा कि सवा सौ करोड़ देशवासी संकल्प लें, पुरुषार्थ से, त्याग और तपस्या से हमें न्यू इंडिया बनाना है.

इस दौरान उन्‍होंने कश्मीर समस्या को गले मिलकर सुलझाने की बात कहीं. उन्‍होंने कहा कि हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएंगे जहां गरीब के पास पक्का घर, बिजली, पानी हो. उन्‍होंने आगे कहा कि जातिवाद-संप्रदायवाद से मुक्त भारत होगा, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से समझौता नहीं होगा. स्वच्छ और स्वस्थ भारत होगा. भ्रष्‍टाचार पर वार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक ही पते पर 400 कंपनियां चल रही थीं. देश के गरीबों, नौजवानों के लिए मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई शुरू की है.

ये भी पढ़ें : गाली और गोली से नहीं, गले लगाने से हल होगी कश्‍मीर समस्‍या

उन्‍होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद हमारी अर्थ व्यवस्था में और पारदर्शिता आएगी. तीन साल के अंदर करीब सवा लाख करोड़ रुपए से ज्यादा कालाधन हमने पकड़ा और सरेंडर करवाया. पौने 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा राशि शक के घेरे में है. आगे पढ़िए पीएम मोदी के भाषण की खास बातें...

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की महत्‍वपूर्ण बातें

1. गोरखपुर की घटना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश पीड़ितों के साथ है.
2. कश्मीर को फिर से स्वर्ग बनाएंगे. कश्‍मीर समस्‍या न गाली से सुलझेगी, न गोली से सुलझेगी, सिर्फ उन्हें गले लगाकर समस्या का हल होगा.
3. तीन तलाक पर पीड़ित महिलाओं ने जोरदार आंदोलन किया. इस लड़ाई में हिंदुस्तान उनकी मदद करेगा.
4. गरीबों को लूटकर तिजोरी भरने वाले चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं. लोग ईमानदारी का महोत्सव मना रहे हैं.
5. बेनामी संपत्ति का कानून सालों से रखा था. हमने लागू किया. इतने समय में 800 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त की गई.
6. 30-40 वर्ष से ओआरओपी का मामला अटका था. सरकार ने उसे पूरा किया.
7. जीएसटी के द्वारा फेडरलिज्म को बढ़ावा मिला है. जीएसटी को सफलता से लागू किया गया है.
8. देश के नौजवानों भविष्य के लिए यह लड़ाई जारी है. जीएसटी के कारण इस लड़ाई में मदद मिलेगी.
9. तकनीकि मदद से कालेधन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी, भ्रष्टाचार पर रोक लगाई गई है.
10. पहले 'भारत छोड़ो' का नारा था, अब 'भारत जोड़ो' का नारा है.
11. आज भारत की साख विश्व में बढ़ रही है. आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में पूरा विश्व हमारे साथ है.
12. जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई दुनिया ने हमारी ताकत को माना, हमारा लोहा माना.
13. कोई छोटा नहीं होता कोई बड़ा नहीं होता. गिलहरी भी परिवर्तन की प्रक्रिया का हिस्सा बनती है.
14. 21वीं शताब्दी में जन्मे लोगों के लिए 2018 खास है. वे सब इस साल 18 वर्ष के हो जाएंगे.
15. सभी राज्य भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं.

Trending news