हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर नया संकट? कैसे पिता-पुत्र के झगड़े के बीच फंस गए CM सुक्खू
Advertisement
trendingNow12812315

हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर नया संकट? कैसे पिता-पुत्र के झगड़े के बीच फंस गए CM सुक्खू

Himachal Pradesh Goverment: हिमाचल प्रदेश की राजनीति में इन दिनों आपसी फूट देखी जा रही है. यहां कांग्रेस के एक विधायक ने अपने ही पिता से इस्तीफा देने के लिए कह दिया. 

हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर नया संकट? कैसे पिता-पुत्र के झगड़े के बीच फंस गए CM सुक्खू

Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश की सुक्खु सरकार में इन दिनों खींचातानी और आपसी फूट देखी जा रही है. वहीं अब इससे जुड़ा एक और मामला सामने आया है. बता दें कि इस पहाड़ी राज्य में कांग्रेस के एक पूर्व विधायक ने अपने ही पिता से मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कह दिया, हालांकि बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट को डिलीट कर दिया. अब भले ही उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी हो, लेकिन जंगल में आग तो तेजी से फैल गई है.  

पिता से की इस्तीफे की अपील 
'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व विधायक नीरज भारती ने 19 जून 2025 को सोशल मीडिया पर राज्य मंत्री और अपने पिता चंद्र कुमार से इस्तीफा देने की अपील की. सरकारी कर्मचारियों के तबादले से जूझ रही सुक्खू सरकार के लिए यह इन दिनों बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं कुमार ने भी अपने बेटे की इस मांग को युवाओं के हताशा में बोले जाने वाले शब्द बता दिया. उन्होंने अपने बेटे के गुस्से को कम करने की कोशिश की. उन्होंने भारती के पोस्ट के अगले दिन कहा कि मामला सुलझ गया है और सीएम सुक्खू ने उनके बेटे से बातचीत कर ली है.  

ये भी पढ़ें- Israel-Iran War Live: इजरायल ने ईरान पर बरसाया कहर, हमीदान, केरमानशाह और तेहरान में गिरा दिए 30 से ज्यादा बम

पिता पर साधा निशाना 
अब 20 जून 2-25 को वापस अपने पिता पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी लड़ाई केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए ही है. उन्होंने कहा कि वह अगला विधानसभा चुनाव अपने पिता के खिलाफ लड़ने के लिए भी तैयार हैं. भारती उसी दिन सीएम सुक्खू से मिलने शिमला भी पहुंचे, लेकिन सीएम के कार्यक्रम के चलते वह मिल नहीं पाए. भारती ने कहा,' मैं विकास के खिलाफ नहीं हूं. मेरी चिंता कुछ लोगों की ओर से ट्रांसफर और पोस्टिंग जैसे छोटे-मोटे कामों के लिए पैसे लेने को लेकर है. यही एकमात्र कारण है कि मैंने अपने पिता से इस्तीफा देने को कहा. मामला सुलझ गया है. उम्मीद है कि मैं रविवार को मुख्यमंत्री से मिल पाऊंगा.' 

सुक्खू पर लगाया आरोप
बता दें कि कुमार का आरोप था कि पिछले साल देहरा विधानसभा चुनाव के दौरान सुक्खू का एक करीबी व्यक्ति ट्रांसफर को आसान बनाने के लिए बिचौलिए के तौर पर काम कर रहा था. उन्होंने सीएम सुक्खू पर अपने निर्वाचन क्षेत्र में हस्तक्षेप करने का आरोप भी लगाया, हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि सीएम को इसकी जानकारी नहीं हो सकती है. भारती ने रविवार 22 जून 2025 को सुक्खू से मुलाकात की और कहा कि मुख्यमंत्री ने बिचौलियों के खिलाफ कार्रवाई और जांच करने का आश्वासन दिया है. 

ये भी पढ़ें- 'स्थानीय नहीं केवल पाकिस्तानी आतंकी थे पहलगाम के हमलावर...', आतंकवादी हमले पर NIA का बड़ा दावा

भाजपा ने बोला हमला 
भाजपा ने इस मामले को लेकर सुक्खू सरकार पर हमला बोला है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा,' 'कांग्रेस सरकार में जो कुछ हो रहा है उससे मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. कौन सा मंत्री सीएम सुक्खू से खुश है? या तो उनके मंत्री अलग-थलग हैं, या फिर वह खुद. हम सभी को याद है कि साल 2023 में क्या हुआ था, जब PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस्तीफा देने की धमकी दी थी, क्योंकि उनकी सरकार ने उन्हें अपने पिता और 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की मूर्ति लगाने की इजाजत नहीं दी थी.' 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;