हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017: जानें बैजनाथ विधानसभा सीट के बारे में...
Advertisement

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017: जानें बैजनाथ विधानसभा सीट के बारे में...

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017 में 9 नवंबर को 74 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2012 में कांग्रेस ने 42.81 फीसदी वोटों के साथ 36 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि भाजपा ने 38.47 फीसदी मतों के साथ 26 सीटें जीती थी. विधानसभा चुनाव 2012 में 73.5 फीसदी मतदान हुआ था. 2007 में यह 68.36 फीसदी था. 1977 के बाद से अब तक सबसे अधिक मतदान 2012 में हुआ था. इस बार यह रिकार्ड भी टूट गया. कांग्रेस और भाजपा ने सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबिक बहुजन समाज पार्टी के 42 और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बार चुनाव मैदान में 19 महिलाओं समेत 337 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनावी दौड़ में 112 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं. मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच है. कांग्रेस ने निवर्तमान 83 वर्षीय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर खड़ा किया है, जबकि भाजपा ने 73 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को अपना मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करते हुए मैदान में उतारा है. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल प्रदेश चुनाव 2017 में 9 नवंबर को 74 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2012 में कांग्रेस ने 42.81 फीसदी वोटों के साथ 36 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि भाजपा ने 38.47 फीसदी मतों के साथ 26 सीटें जीती थी. विधानसभा चुनाव 2012 में 73.5 फीसदी मतदान हुआ था. 2007 में यह 68.36 फीसदी था. 1977 के बाद से अब तक सबसे अधिक मतदान 2012 में हुआ था. इस बार यह रिकार्ड भी टूट गया. कांग्रेस और भाजपा ने सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबिक बहुजन समाज पार्टी के 42 और मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बार चुनाव मैदान में 19 महिलाओं समेत 337 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनावी दौड़ में 112 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं. मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच है. कांग्रेस ने निवर्तमान 83 वर्षीय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर खड़ा किया है, जबकि भाजपा ने 73 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को अपना मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करते हुए मैदान में उतारा है. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी. 

बैजनाथ यहां के प्रसिद्ध बैजनाथ महादेव मंदिर की वजह से जाना जाता है. साथ ही यहां पैराग्लाइडिंग के लिए भी टूरिस्ट आते हैं.  कांगड़ा जिले में स्थित यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. बात करें राजनीति की तो बैजनाथ में 2012 में कांग्रेस के किशोली लाल ने जीत दर्ज की थी. पार्टी ने इस बार फिर उन पर भरोसा जताया है. वहीं बीजेपी ने मुल्कराज प्रेमी और बीएसपी ने रमेश चंद को उम्मीदवार चुना है. 

Trending news