Himachal Pradesh: पूर्व कांग्रेस विधायक को उनके घर पर मारी गई गोली, जानें कैसी है हालत
Advertisement
trendingNow12680777

Himachal Pradesh: पूर्व कांग्रेस विधायक को उनके घर पर मारी गई गोली, जानें कैसी है हालत

Bamber Thakur News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी हमले में घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Himachal Pradesh: पूर्व कांग्रेस विधायक को उनके घर पर मारी गई गोली, जानें कैसी है हालत

Ex-Congress Bamber Thakur MLA Shot: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur News) में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर को उनके घर पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमले में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के अलावा उनके निजी सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए है, जिनका इलाज चल रहा है.

हमलावरों ने चलाई 12 राउंड गोलियां

पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने करीब 12 राउंड गोलियां चलाईं. हमले के तुरंत बाद बंबर ठाकुर को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला रेफर कर दिया गया, जबकि पीएसओ को एम्स बिलासपुर ले जाया गया.

होली सेलिब्रेशन के दौरान मारी गई गोली

पूर्व विधायक पत्नी को आवंटित सरकारी आवास के प्रांगण में अन्य लोगों के साथ होली मना रहे थे, तभी चार लोग आए और गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक ठाकुर के पैर में गोली लगी है. बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि हमलावर कथित तौर पर मुख्य बाजार की ओर पैदल भागे हैं. धवल ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बंबर ठाकुर से की बात

पुलिस के मुताबिक हमले के तुरंत बाद ठाकुर को इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय (आईजीएमसी), शिमला रेफर कर दिया गया, जबकि पीएसओ को बिलासपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ले जाया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा, 'मैंने बंबर ठाकुर से बात की है और उनसे एम्स जाने का आग्रह किया है, लेकिन वह आईजीएमसी शिमला में इलाज कराना चाहते हैं. उपायुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.' मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'गोलीबारी की घटना के पीछे जो लोग हैं, उन्हें पकड़ने के लिए सड़कों और फोरलेन पर अवरोधक लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;