Himachal Pradesh News: कहते हैं कि शौक बहुत बड़ी चीज होती है. अपने शौक को पूरा करने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. हिमाचल के एक बिजनेस मैन ने अपने शौक को पूरा करने के लिए जो कीमत चुकाई उसकी काफी ज्यादा चर्चा है.
Trending Photos
VIP Number: कहते हैं कि शौक बहुत बड़ी चीज होती है. अपने शौक को पूरा करने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं. हिमाचल प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक बिजनेसमैन ने अपने शौक को पूरा करने के लिए कुछ ऐसा किया कि लोग दंग रह गए हैं, बिजनेसमैन ने अपनी एक लाख की स्कूटी के लिए 14 लाख रुपये में VIP नंबर खरीदा, VIP के लिए भारी कीमत चुकाने वाला ये व्यापारी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
लाखों में चुकाई कीमत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के निवासी संजीव कुमार इस समय काफी ज्यादा चर्चाओं में है. इसके पीछे की वजह से उनका वीआईपी नंबर. बड़सर में VIP नंबर के लिए बोली लगाई जा रही थी यहां पर संजीव कुमार ने 14 लाख रुपए की बोली लगाकार HP 21 C 0001 नंबर खरीदा और इस नंबर को खरीदने के बाद उन्होंने बताया कि ये नंबर उन्होंने अपने स्कूटी के लिए खरीदा है. बताया जा रहा है कि नंबर के लिए केवल दो लोगों ने बोली लगाई थी. जिसमें सोलन जिले के बद्दी के रहने वाले एक व्यक्ति ने 13.5 लाख रुपए की बोली लगाई थी लेकिन संजीव कुमार ने उनसे ज्यादा रकम देकर ये नंबर हासिल किया.
क्या बोले संजीव कुमार
बिजनेस मैन की इस खास नंबर की चर्चा सोशल मीडिया पर उठी तो संजीव ने कहा कि उन्हें यूनिक और स्पेशल नंबर का शौक है. शौक की कोई कीमत नहीं होती है जब आपको कुछ खास चाहिए होता है तो आप रुकते नहीं है. इसके अलावा कहा कि जुनून की कोई कीमत नहीं होती, जब आप कुछ असाधारण चाहते हैं, तो आप कीमत नहीं देखते हैं.
यूजर ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर संजीव कुमार की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. एक यूजर्स ने इस पर लिखा कि भाई साहब वाकई मतलब दुनिया में भांति भांति के लोग हैं, आप पुरुष नहीं महापुरुष हैं. इसके अलावा एक ने लिखा कि इसे को मूर्खता नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे?