तमिलनाडु: हिंदी नामों पर पोत दी कालिख, 60 के दशक में हुए आंदोलन की यादें ताजा
Advertisement

तमिलनाडु: हिंदी नामों पर पोत दी कालिख, 60 के दशक में हुए आंदोलन की यादें ताजा

पुलिस ने बताया कि यह मामला शनिवार सुबह प्रकाश में आया . उन्होंने बताया कि इन बोर्डों पर लिखे अंग्रेजी के शब्दों को विरूपित नहीं किया गया है.

(फोटो साभार - ANI)

तिरूचिरापल्ली: तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में बीएसएनएल और हवाई अड्डा समेत केंद्र सरकार के कार्यालयों में लगी नाम पट्टिकाओं पर लिखे हिंदी नामों पर कालिख पोत दी गई .

पुलिस ने बताया कि यह मामला शनिवार सुबह प्रकाश में आया . उन्होंने बताया कि इन बोर्डों पर लिखे अंग्रेजी के शब्दों को विरूपित नहीं किया गया है.

यह घटना केंद्र द्वारा प्रस्तावित तीन-भाषा के फार्मूले के लेकर उत्पन्न हुए विवाद की पृष्ठभूमि में हुई है. राज्य के विपक्षी दलों ने केंद्र के इस कदम को राज्य पर हिंदी ‘थोपने’ की कोशिश करार दिया था.

प्रमुख विपक्षी दल द्रमुक और अन्य ने इस कदम का पुरजोर विरोध करते हुए जोर देकर कहा था कि केवल दो भाषाओं का फार्मूला जारी रहना चाहिए .

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है .

पुलिस ने आगाह किया है कि नाम पट्टिकाओं को विरूपित करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. तम‍िलनाडु में 60 के दशक में हिंदी विरोध में एक आंदोलन छेड़ा गया था.

Trending news