Meerut: हिंदू परिवार ने ऑर्डर किया विलायती वेज डिश, रेस्टोरेंट ने परोस दिया नॉनवेज; जमकर मचा बवाल
Advertisement
trendingNow12550301

Meerut: हिंदू परिवार ने ऑर्डर किया विलायती वेज डिश, रेस्टोरेंट ने परोस दिया नॉनवेज; जमकर मचा बवाल

Non-Veg to Hindu Family: हिंदू परिवार ने विलायती वेज नाम की डिश का ऑर्डर दिया था, लेकिन होटल स्टाफ की गलती से मांसाहारी डिश उनकी टेबल पर रख दी गई. परिवार के लोंगो ने जब खाना खाया तो स्वाद से उन्हें पता चला. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया.

Meerut: हिंदू परिवार ने ऑर्डर किया विलायती वेज डिश, रेस्टोरेंट ने परोस दिया नॉनवेज; जमकर मचा बवाल

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक रेस्टोरेंट में एक शाकाहारी हिंदू परिवार को मांसाहारी खाना परोसने पर जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि परिवार ने वेज खाने का ऑर्डर दिया था, लेकिन रेस्टोरेंट के स्टॉफ ने उन्हें जानबूझकर नॉनवेज खाना परोसा था और उनका धर्म भ्रष्ट करने की कोशिश की. मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए और होटल स्टाफ पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की. पुलिस का दावा है कि उन्होंने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऑर्डर किया विलायती वेज डिश, रेस्टोरेंट ने परोस दिया नॉनवेज

बताया जा रहा है कि हिंदू परिवार ने विलायती वेज नाम की डिश का ऑर्डर दिया था, लेकिन होटल स्टाफ की गलती से मांसाहारी डिश उनकी टेबल पर रख दी गई. परिवार के लोंगो ने जब खाना खाया तो उसका स्वाद मांसाहारी खाने जैसे लगा. इसी के बाद हंगामा शुरू हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हंगामा सुना जा सकता है, 'आपने हमें क्यों जान-बूझकर नॉन वेज खिलाया? गलती से हो गया होगा, जानबूझकर.. आपका नाम क्या है? मेरा नाम आसिफ है सर. तो मुझे नॉनवेज क्यों खिलाया गया? मेरा धर्म क्यों भ्रष्ट किया गया?'

ऑर्डर किया वेज तो कैसे आ गया नॉनवेज?

रेस्टोरेंट में हिंदू परिवार और होटल स्टाफ के बीच हुए इस हंगामे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमे शेफ सहित होटल स्टाफ के लोग खड़े हैं और परिवार उनसे बहस कर रहा है. वीडियो में होटल स्टाफ अपनी गलती मान रहा है और नॉनवेज डिश परोसने पर अपनी गलती मान रहा है, लेकिन परिवार मानने को तैयार नहीं हैं. वीडियो में यह भी सुना जा सकता है, 'ऑर्डर तो वेज ही है, गलती से आ गया. गलती कैसे हो गई. तुम्हें पता था ना. हमने वेज ऑर्डर दिया, तुम्हें पता था वो नॉनवेज है. तो तुम हमें क्यों दे रहे थे.'

हिंदू संगठनों ने की नारेबाजी

मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए और होटल स्टाफ पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की. पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर तहरीर मिली है और उन्होंने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news