Video Viral: कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी के भाई ने लहराया तिरंगा, वीडियो हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow11823525

Video Viral: कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी के भाई ने लहराया तिरंगा, वीडियो हुआ वायरल

Independence Day: देशभर में 15 अगस्त के देखते हुए सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं. 15 अगस्त से पहले कश्मीर से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हिजबुल आतंकी जावेद मट्टू का भाई रईस मट्टू अपने घर की खिड़की से तिरंगा लहराते हुए दिखाई दिया.

 

फाइल फोटो

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस से पहले कश्मीर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हिजबुल आतंकवादी का भाई अपने घर की खिड़की पर तिरंगा फहराते हुए नजर आ रहा है. आपको बता दें कि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी जावेद मट्टू का भाई रईस मट्टू अपने घर की खिड़की पर तिरंगा लहराते हुए दिखाई दिया. गौरतलब है कि घाटी के शीर्ष 10 टारगेट में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगगठन से जुड़े आतंकी जावेद मट्टू का नाम भी शामिल है जो लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर है.

इससे पहले रविवार के दिन श्रीनगर में एक विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस रैली में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग दावा करते थे कि जम्मू-कश्मीर में तिरंगा उठाने के लिए कोई नहीं बचेगा, उन सभी लोगों को इस रैली में आई हुई भीड़ को देखना चाहिए.

जम्मू कश्मीर के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि कश्मीर में तिरंगा रैली का आयोजन सफल हो, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. वहीं पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि इस रैली में लोगों को बड़ी संख्या में साथ आना चाहिए. तिरंगा रैली में दिलबाग सिंह ने कहा कि लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहते हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया इस रैली के लिए सुरक्षा के दुरस्त इंतजाम किए गए थे.

गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घाटी में अक्सर आतंकी गतिविधियां बढ़ जाती हैं. वहीं, कई आतंकी सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे में सुरक्षा बलों का काम बढ़ जाता है और उन्हें अधिक चौकन्ना रहना होता है. पिछले दिनों में सेना ने कई आतंकवादी घुसपैठों को नाकाम किया है. इस बीच कई मुठभेड़ हुए हैं जिनमें आतंकियों को मार गिराया गया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news