Trending Photos
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल यहां राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी खेल चुका एक खिलाड़ी (National Level Hockey Player) रेहड़ी पर सब्जी बेचने को मजबूर है. सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग इसके बारे में जानने के बाद नाराज दिखे. यूजर्स ने कहा कि यहां राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी की सुध लेने वाला भी कोई नहीं है.
गौरतलब है कि हालात ने इस खिलाड़ी को आज सब्जी बेचने के लिए मजबूर कर दिया है. बता दें कि रेहड़ी पर सब्जी बेचने वाले इस खिलाड़ी का नाम सुनील है. सुनील के माता-पिता दोनों की तबीयत खराब रहती है. सुनील का कहना है कि घर चलाने की मजबूरी ने उन्हें खेल से दूर कर दिया.
ये भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर क्रैश से पहले ब्रिगेडियर की बेटी ने 'अधूरे परिवार' पर सुनाई कविता, VIDEO वायरल
जान लें कि सुनील हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी की हॉकी टीम के कैप्टन भी रह चुके हैं. स्कूल स्तर से लेकर 2017 में कॉलेज तक उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में नेशनल लेवल के टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. लेकिन अब वो सब्जी बेचकर अपना गुजारा कर रहे हैं.
बता दें कि सुनील के पिता का नाम वेद प्रकाश है. उनकी उम्र 63 साल हो चुकी है. वो डायबिटीज के मरीज हैं. सुनील की मां का नाम पुष्पा है. उन्हें लीवर की बीमारी है. अपने माता-पिता के इलाज का खर्च उठाने के लिए नेशनल लेवल के हॉकी के खिलाड़ी सुनील रेहड़ी पर सब्जी बेचने को मजबूर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- अगले 4-5 दिन जमकर होगी बारिश, फिर करना पड़ेगा कड़ाके की ठंड का सामना, IMD की चेतावनी
सुनील ने कहा कि सरकार को जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों को भी सरकारी नौकरी देनी चाहिए. उनके लिए कोटा फिक्स होना चाहिए. नेशनल लेवल पर हॉकी खेल चुके खिलाड़ियों की हालत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मैं रेहड़ी पर सब्जी बेच रहा हूं. सरकार को जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों की भी मदद करनी चाहिए.
LIVE TV