गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'सुषमा स्वराज जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति'
Advertisement
trendingNow1559756

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'सुषमा स्वराज जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति'

अमित शाह ने कहा सुषमा स्वराज ने भारतीय राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. 

गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन का गहरा शोक व्यक्त किया है. अमित शाह ने कहा सुषमा स्वराज ने भारतीय राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. 

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता व संसदीय बोर्ड की सदस्य श्रीमती सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से मन अत्यंत दुखी है.' गृहमंत्री ने कहा, 'उन्होंने एक प्रखर वक्ता, एक आदर्श कार्यकर्ता, लोकप्रिय जनप्रतिनिधि व एक कर्मठ मंत्री जैसे विभिन्न रूपों में भारतीय राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी है.'

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'सात बार लोक सभा सदस्य और तीन बार विधानसभा सदस्य रहीं सुषमा जी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्रिमंडल में विभिन्न दायित्व निभाए. लोक सभा में विपक्ष की नेता के रूप में सुषमा स्वराज जी भाजपा की मुखर आवाज बनी. उनके रूप में हमने एक विरले, सरल व सादगीपूर्ण नेता खोया है.'

उन्होंने कहा, 'सुषमा स्वराज जी का निधन भाजपा और भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से उनके परिजनों, समर्थकों व शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शान्ति प्रदान करे. ॐ शांति शांति शांति'

एम्स में हुआ निधन
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात यहां एम्स में निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. सूत्रों के मुताबिक, सुषमा को दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ ही देर बार उनका निधन हो गया. 

धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उनके कार्यकाल की तारीफ की है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है, 'एक बेहतरीन प्रशासक, सुषमा जी ने जितने भी मंत्रालय संभाले सभी में बेहतरीन काम किया और पैमाने तय किए. कई राष्ट्रों के साथ भारत के बेहतर संबंध स्थापित करने की दिशा में उन्होंने शानदार काम किया. एक मंत्री के तौर पर हमने उनकी भावुक छवि और मददगार छवि भी देखी. उन्होंने विश्व के किसी भी कोने में मुश्किल में फंसे भारतीय लोगों की मदद की.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news