Advertisement
trendingNow12958574

न लाइट, न ही फ्रिज; फिर भी सुरक्षित रहती थी सब्जियां, सालों पहले लोग कैसे बचाते थे अनाज?

Food Storage Without Fridge: आज हर घर में फ्रिज मिल जाएगी, लोग फ्रिज का उपयोग खाने को सुरक्षित रखने के लिए करते हैं, एक समय ऐसा भी था जब लोगों के पास फ्रिज नहीं थी, सोचिए उस जमाने में लोग खाने को कैसे सुरक्षित रखते थे?

न लाइट, न ही फ्रिज; फिर भी सुरक्षित रहती थी सब्जियां, सालों पहले लोग कैसे बचाते थे अनाज?

Food Storage Trick: बदलते हुए वक्त से साथ हर क्षेत्र में काफी बदलाव हुआ, एक जमाने में लोग गर्मी-धूप और पानी से बेहाल रहते थे लेकिन अब कहीं न कहीं देश के हर हिस्से में इसकी कमी को पूरा किया जा चुका है, हालांकि ये बदलाव करने में कई दशकों का समय गुजर गया, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सरकार की कोशिश है लाइट, सड़क जैसी चीजें पहुंचे, लेकिन सोचिए आज के कई साल पहले जब लाइट नहीं थी, फ्रिज नहीं थी तो लोगों का जीवन कैसे रहा होगा, तब लोग अनाज या खाने का बचाव कैसे करते रहे होंगे? है न सोचने का विषय, तो आइए जानते हैं उस जमाने में लोग क्या करते थे. 

धूप में अनाज सुखाते थे लोग
सालों पहले जब फ्रिज नहीं हुआ करती थी तब कई राज्यों में लोग अलग-अलग तरह से अनाजों और सब्जियों को सुरक्षित रखते थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में सब्जियों में नमक लगाया जाता था और इसे धूप में सुखाया जाता था. इसी तरह से मछली और मांस के लिए भी प्रयोग किया जाता था, इससे सब्जियां लंबे समय तक सुरक्षित रहती थीं. 

जीर पॅाट्स का करते थे उपयोग
इसके अलावा सब्जियों को बचाने के लिए लोग जीर पॅाट्स का उपयोग करते थे. ज्यादा इसका उपयोग रेगिस्तान में किया जाता था. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें एक बड़ा और एक छोटा मिट्टी का बर्तन होता था. बड़े बर्तन के अंदर छोटे बर्तन को रखा जाता था, इन दोनों के बीच में जो जगह बचती थी उसे गीली मिट्टी से भर दिया जाता था. इसके पानी इसे एक नम कपड़ों से ढका जाता था, उस समय इसे मिट्टी का कूलर भी कहते थे, इसमें जो भी सब्जियां, दूध या फल रखा जाता था वो बिल्कुल सुरक्षित रहता था.

Add Zee News as a Preferred Source

बनाए जाते थे गड्ढे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब फ्रिज नहीं होता था लोग देसी मटके का यूज करते थे. इसमें चावल, छाछ या फिर सब्जियों को रखा जाता था. इसके बाद इसे भीगी हुई जूट की बोरी से ढक दिया जाता था. इससे इसमें रखा हुआ सामान पूरी तरह से सुरक्षित रहता था. जबकि कश्मीर, लद्दाख जैसे इलाकों में सब्जियों और अनाजों को सुरक्षित रखने के लिए भूमिगत गड्ढो का यूज किया जाता था. इसमें आलू, गाजर, प्याज जैसी चीजें रखी जाती थी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
Abhinaw Tripathi

जी न्यूज में न्यूज डेस्क पर बतौर सब एडिटर कार्यरत. देश- विदेश की खबरों को सरल भाषा में लिखते हैं. साहित्य और राजनीति में विशेष दिलचस्पी. यूपी के सुल्तानपुर जिले से ग्रेजुएशन, महात्मा गांधी काशी विद...और पढ़ें

TAGS

Trending news