Raj Kundra की Pornography बिजनेस में कैसे हुई एंट्री, उठा इस राज से पर्दा
Advertisement

Raj Kundra की Pornography बिजनेस में कैसे हुई एंट्री, उठा इस राज से पर्दा

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) का अचानक से पॉर्नोग्राफी बिजनेस (Pornography Business) में कैसे हुआ, अब सवाल से पर्दा उठ गया है और पता चला है कि वह ऐसा बिजनेस मॉडल चाहते थे, जिसमें बिजनेस के शुरू होने के बाद ही फायदा आना शुरू हो जाए.

राज कुंद्रा (फाइल फोटो)

मुंबई: सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी (Soft Pornography) मामले में फंसे राज कुंद्रा (Raj Kundra) का अचानक से इस बिजनेस में आना कैसे हुआ, ये सवाल हर किसी के जेहन में है. इसी बीच एक कंपनी ArmsPrime का नाम लगातार सामने आ रहा है. इसी ArmsPrime कंपनी के फाउंडर सौरभ कुशवाहा ने अब मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) को बताया है कि जनवरी 2019 में 85 लाख के निवेश के साथ राज कुंद्रा ऐप बिजनेस में आए थे.

  1. राज कुंद्रा जनवरी 2019 में ऐप बिजनेस में आए थे
  2. 85 लाख रुपये निवेश कर ArmsPrime कंपनी में डायरेक्टर बने थे
  3. दिसंबर 2019 में राज कुंद्रा ने कंपनी डायरेक्टर का पद छोड़ दिया था

इन 2 कंपनियों के हर कर्मचारी से हो रही पूछताछ

पॉर्नोग्राफी मामले में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) अब हर उस आदमी का स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर रही है, जिसने पिछले 3 सालों में राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ HotShots या ArmsPrime कंपनी में काम किया है. हाल ही में क्राइम ब्रांच ने सौरभ कुशवाहा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है, जो ArmsPrime का फाउंडर है.

सौरभ की 2019 में हुई थी राज कुंद्रा से मुलाकात

सौरभ कुशवाहा (Saurabh Kushwaha) ने बताया कि अलग-अलग कंपनियों में नौकरी करने के बाद वो अपना OTT बिजनेस करना चाहता था, जिसमें टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से सेलिब्रिटी, इंफ्लुएंसर और क्रिएटर्स का फैंस के साथ इंटरेक्शन करवा कर सर्विस चार्ज लेने का प्लान था. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शुरुआती कैपिटल की जरूरत थी. तब अपने एक दोस्त संजय त्रिपाठी के कहने पर मैं जनवरी 2019 में राज कुंद्रा (Raj Kundra) के बंगले किनारा पर उनसे मीटिंग करने गया.

ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा पर बड़ी कार्रवाई, 2 बैंक अकाउंट किए गए सीज; खाते में जमा थे इतने रुपये

शुरू में 2.7 करोड़ रुपये निवेश करना चाहते थे राज कुंद्रा

सौरभ कुशवाहा (Saurabh Kushwaha) ने बताया, 'राज कुंद्रा (Raj Kundra) को आइडिया बेहद पसंद आया और वो मेरे बिजनेस में 2 करोड़ 70 लाख रुपये निवेश कर कंपनी में डायरेक्टर बनने के लिए राजी हो गए. हालांकि बाद में वो सिर्फ 85 लाख रुपये का ही निवेश कर कंपनी में डायरेक्टर बने और इस तरह ArmsPrime की शुरुआत हुई.

कंपनी ने 35 सेलिब्रिटीज के ऐप बनाए

सौरभ कुशवाहा (Saurabh Kushwaha) ने बताया, 'कंपनी ने हरभजन सिंह, पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा, सपना सप्पू, गहना वशिष्ठ, मिनिषा लांबा जैसी करीब 35 सेलिब्रिटीज के लिए ऐप बनाए. कंपनी दो तरह से काम कर रही थी. पहला था Build & Handover, जिसके तहत किसी भी सेलिब्रिटी की जरूरत के मुताबिक ऐप बनाकर उसे बेच देना. दूसरा तरीका था ऐप बनाकर उस कंपनी में शेयर लेना और टेक्निकल राइट्स अपने पास रखना, जबकि ऐप के कंटेंट राइट्स आर्टिस्ट के पास होते है. इसमे 70% हिस्सा आर्टिस्ट के पास और 30% हिस्सा ArmsPrime के पास रहता है.'

ये भी पढ़ें- सब प्लानिंग से चलता तो अगले 3 साल में इतनी होती राज कुंद्रा की कमाई, काला चिट्ठा आया सामने

18.59 लाख रुपये में बना HotShots ऐप

सौरभ कुशवाहा (Saurabh Kushwaha) ने बताया, 'कंपनी शुरू होने के 3 महीने के बाद राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने सौरभ कुशवाहा सौरभ कुशवाहा (Saurabh Kushwaha) से कहा कि लंदन में रहने वाले उनके एक रिश्तेदार प्रदीप बख्शी को एक ऐप बनवाना है. अक्टूबर 2019 में कंपनी ने Build&Handover तरीके से HotShots ऐप बनाया और 25 हजार डॉलर यानी करीब 18.59 लाख रुपये में केनरिन कंपनी को बेच दिया. ये पेमेंट 5 से 6 इंस्टॉलमेंट में दी गई थी.'

उमेश कामत बताता था ऐप की समस्याएं

सौरभ कुशवाहा (Saurabh Kushwaha) ने बताया, 'HotShots का इंडिया में काम देखने वाला उमेश कामत ऐप से जुड़ी समस्याओं को लेकर सौरभ कुशवाहा (Saurabh Kushwaha) से संपर्क करता था. इसके साथ ही राज कुंद्रा (Raj Kundra) की कंपनी में IT Head के तौर पर काम करने वाला रायन थोर्प भी HotShots और दूसरे OTT से जुड़ी कंसल्टेशनस सौरभ कुशवाहा से लेता थे.'

कंपनी की आर्थिक स्थिति बिगड़ने पर राज कुंद्रा ने छोड़ा पद

सौरभ कुशवाहा (Saurabh Kushwaha) ने बताया, 'अप्रैल और मई 2019 में ArmsPrime की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी. राज कुंद्रा (Raj Kundra) को ऐसा बिजनेस मॉडल चाहिए था, जिसमें बिजनेस के शुरू होने के बाद ही फायदा आना शुरू हो जाए, लेकिन OTT और ऐप बिजनेस का काम करने वाली कंपनी ArmsPrime में बिजनेस का बेस तैयार करने के लिए ही बहुत पैसा लग रहा था. कुछ और महीने के बाद राज कुंद्रा को अपना ये दांव गलत लगने लगा और दिसंबर 2019 में राज कुंद्रा ने कंपनी डायरेक्टर का पद छोड़ दिया.'

लाइव टीवी

Trending news