Lawrence Bishnoi In Sabarmati Jail News: दिल्ली के पू्र्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर भाजपा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जमकर घेरा. केजरीवाल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एक्टिविटी को लेकर भी केंद्र सरकार पर कई संगीन सवाल उठाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केजरीवाल ने कई आपराधिक घटनाओं का जिक्र कर पूछे सवाल


दिल्ली विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अरविंद केजरीवाल ने सिलसिलेवार तौर पर कई आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री के अंदर यहां की पुलिस है और उनसे मामला संभल नहीं रहा है. अपने भाषण में केजरीवाल ने कहा कि लोग दिल्ली छोड़कर जा रहे हैं. 17-17 साल के बच्चे गोलीबारी और मर्डर करने को तैयार है. दिल्ली के अंदर ऐसा माहौल बनता जा रहा है जिसको सुनकर रोंगटे खड़े हो रहे हैं. दिल्ली की जनता किसके पास जाए और किससे सुरक्षा मांगे.


साबरमती जेल से पूरी दुनिया में गैंग कैसे चला रहा है लॉरेंस बिश्नोई?


केजरीवाल ने पूछा कि यह लॉरेंस बिश्नोई कौन है? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बताना पड़ेगा क्या उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को खुलेआम संरक्षण दे रखा है. वह साबरमती जेल के अंदर से पूरी दुनिया के अंदर अपना पूरा आपराधिक कारोबार और गैंग का काम चला रहा है? वह दिल्ली के अंदर लोगों को धमकी दे रहा है, अमेरिका के अंदर धमकी दे रहा है, कनाडा के अंदर कार्रवाई कर रहा है. केजरीवाल ने पूछा कि क्या उससे भाजपा का संरक्षण मिला हुआ है?


क्राइम के खिलाफ जीरो टॉलरेंस कहां है? दिल्ली में ये क्या चल रहा है


आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल ने कहा कि गृह मंत्री को जवाब देना पड़ेगा कि अपराधी इतना बेख़ौफ़ क्यों हो गए हैं? उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा था कि क्राइम के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है. ये कहां है और क्या चल रहा है ये तो बताएं? केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली के अंदर 11 आपराधिक गैंग सक्रिय हैं. सबने अपने- अपने इलाके बांट रखे हैं. दिल्ली में ओपन गैंगवार हो रहे हैं. फिरौती की कॉल आ रही है, ओपन शूट आउट हो रहे हैं. रेप और मर्डर भी हो रहे हैं. दिल्ली की सड़कों पर फोन लेकर चलना मुश्किल है.'


ये भी पढ़ें - Supreme Court: संभल मस्जिद विवाद पर 'सुप्रीम' आदेश, मुस्लिम पक्ष को राहत; निचली अदालत के आदेश पर रोक


ऐसे अपराधियों पर लगाम न कसना देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा 


केजरीवाल ने दिल्ली में ग्रेटर कैलाश में जिम संचालक की हत्या का जिक्र किया. उस मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था. इसके अलावा दिल्ली में म्यूजिक कंपोजर से फिरौती मांगने की घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के आवास से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर दिल्ली में संगीन अपराध  हो रहे हैं. ऐसे अपराधियों पर लगाम न कसना देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने में नाकाम रही है.


ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र CM: दिल्ली से ग्रीन सिग्नल मिला, अब मुंबई पर नजरें... महायुति सरकार का बॉस कौन होगा? 5 बड़े अपडेट