Rahul Gandhi पर भारी पड़ी 10 साल पहले की गलती! कैसे खुद ही फाड़ दिया था अपना 'सुरक्षा कवच'?
topStories1hindi1625971

Rahul Gandhi पर भारी पड़ी 10 साल पहले की गलती! कैसे खुद ही फाड़ दिया था अपना 'सुरक्षा कवच'?

Rahul Gandhi Disqualification: 10 पहले एक अध्यादेश फाड़ने को बीजेपी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की गलती बता रही है. अब इसी से जुड़ा कानून राहुल गांधी के लिए परेशानी का कारण बन गया है.

Rahul Gandhi पर भारी पड़ी 10 साल पहले की गलती! कैसे खुद ही फाड़ दिया था अपना 'सुरक्षा कवच'?

Rahul Gandhi Latest News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अब संसद सदस्य नहीं रहे. कांग्रेस (Congress), दूसरे विपक्षी दल और बीजेपी (BJP) अपनी-अपनी राजनीति को सूट करने वाले कारण बता रहे हैं. लेकिन सच क्या है? क्यों गई राहुल गांधी की संसद सदस्यता, इसे समझने के लिए सबसे पहले आप लोकसभा सचिवालय के उस लेटर को देखिए, जिसमें राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ये भी जान लीजिए कि राहुल गांधी की सदस्यता जाने की वजह है उनकी जुबान से निकले हुए शब्द. राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी. इसके अलावा 10 साल पहले राहुल ने अध्यादेश की कॉपी को फाड़कर अपनी ही सरकार के दौरान उस वक्त के प्रधानमंत्री की गरिमा को कम किया था. अब बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ हुई कार्रवाई को उनके कर्मों की सजा बता रही है.


लाइव टीवी

Trending news