2 फोटो दिखाई और सबकी बोलती हो गई बंद! रणवीर अल्लाहबादिया ने पाकिस्तान पर क्या कहा जिसकी हो रही चर्चा
Advertisement
trendingNow12755868

2 फोटो दिखाई और सबकी बोलती हो गई बंद! रणवीर अल्लाहबादिया ने पाकिस्तान पर क्या कहा जिसकी हो रही चर्चा

Ranveer Allahbadia Counters Pak Narrative: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने पियर्स मॉर्गन शो पर बहस के दौरान आतंकवादी ओसामा बिन लादेन और अब्दुल रऊफ की तस्वीरें दिखाकर पाकिस्तान के मंसूबों को दुनिया के सामने लाकर रख दिया है. जानें पूरा मामला.

 

2 फोटो दिखाई और सबकी बोलती हो गई बंद! रणवीर अल्लाहबादिया ने पाकिस्तान पर क्या कहा जिसकी हो रही चर्चा

Ranveer Allahbadia held up images of Osama: मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया आए दिन चर्चा में रहते हैं. पहले सीजफायर को लेकर जो पोस्ट किया उसको लेकिर खूब आलोचना हुई. जिसके बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी. अब इस बार जो किया है उस पर लोगतारीफ भी कर रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तानियों की हकीकत को बयां किया है. उन्होंने एक बातचीत में पाकिस्तान को आइना दिखाया. सबसे पहले आप देखें वह वीडियो.

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से जाना जाता है, उन्होंने ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन के डिबेट शो 'पियर्स मॉर्गन अनसेंसर्ड' में पाकिस्तान के आतंकवाद से जुड़े दावों को तथ्यों और सबूतों के साथ अपनी बात कही. 12 मई 2025 को प्रसारित इस शो में रणवीर ने अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन और लश्कर-ए-तय्यबा के आतंकवादी हाफिज अब्दुल रऊफ की तस्वीरें दिखाकर दुनिया को वह सच्चाई बताई जो भारत लंबे समय से कहता आ रहा है. जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

वीडियो में क्या था?
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद एक डिबेट हो रहा था, जिसमें रणवीर के साथ भारतीय पत्रकार बरखा दत्त, पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और पाकिस्तानी पॉडकास्टर शहजाद गियास शेख भी पैनल में थे. चर्चा का मुख्य मुद्दा दोनों देशों के बीच तनाव और आतंकवाद का था, खासकर हाल के पहलगाम हमले के बाद, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

रणवीर ने ओसामा बिन लादेन की दिखाई तस्वीर
रणवीर ने अपनी बात शुरू करते हुए कहा, "मैं यहां सबूत, तथ्य और आंकड़े पेश करने आया हूं." उन्होंने दो तस्वीरें दिखाईं और कहा, "यह वह सच है, जो दुनिया को जानना चाहिए." पहली तस्वीर ओसामा बिन लादेन की थी, जिसके बारे में उन्होंने कहा, "यह वह चेहरा है, जिसे दुनिया जानती है." दूसरी तस्वीर हाफिज अब्दुल रऊफ की थी, जो लश्कर-ए-तय्यबा का कमांडर है और अमेरिका द्वारा 'वैश्विक आतंकवादी' घोषित है. इस तस्वीर में रऊफ एक अंतिम संस्कार में नजर आ रहे थे, जहां पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी मौजूद थे. रणवीर ने कहा, "यह वह चेहरा है, जिसे भारत जानता है." उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद को छिपाने का आरोप लगाया और भारत की हालिया सैन्य कार्रवाइयों, खासकर 'ऑपरेशन सिंदूर' का बचाव किया. उन्होंने कहा, "भारत के हमले सटीक, संयमित और सबसे जरूरी, केवल जवाबी कार्रवाई थे. भारत कभी आक्रामक नहीं रहा. हम वैक्सीन, दर्शन, इंजीनियर और नेता दुनिया को देते हैं. यही वजह है कि हमारी अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से 11 गुना बड़ी है."

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;