जम्मू-कश्मीर में कैसे होगा आतंकवाद का खात्मा? CM उमर अब्दुल्ला ने बताया
Advertisement
trendingNow12692844

जम्मू-कश्मीर में कैसे होगा आतंकवाद का खात्मा? CM उमर अब्दुल्ला ने बताया

Jammu Kashmir news: उमर ने कहा, 'संस्थाओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है. धार्मिक संस्थाएं हर धर्म से जुड़ी होती हैं. कोई भी धर्म ऐसा नहीं है जिसकी अपनी संस्थाएं न हों. देश में क्या चल रहा है, एकदम साफ दिख रहा है.

जम्मू-कश्मीर में कैसे होगा आतंकवाद का खात्मा? CM उमर अब्दुल्ला ने बताया

Omar Abdullah news: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्लाह ने कहा है कि स्थानीय लोगों की भागीदारी के बिना आतंकवाद का खात्मा नहीं किया जा सकता है. उमर ने कहा, 'वक्फ संस्थाओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए. बिना भागीदारी के हमारे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का खात्मा नहीं किया जा सकता. पत्रकारों से बातचीत में उमर ने कहा कि आतंकवाद और कानून-व्यवस्था निर्वाचित सरकार का क्षेत्र नहीं है, लेकिन वे स्थिति को शांतिपूर्ण और नियंत्रण में रखने के लिए मदद कर रहे हैं.

उमर के बयान के मायने

उन्होंने कहा, 'मैंने बार-बार कहा है कि लोगों की भागीदारी के बिना आतंकवाद का खात्मा नहीं किया जा सकता.' कठुआ ऑपरेशन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कठुआ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कोई संपर्क स्थापित नहीं हुआ है. जहां तक ​​मेरी जानकारी है, कोई संपर्क स्थापित नहीं हुआ है. हालांकि पूरे इलाके में संदिग्ध गतिविधि के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी और घेराबंदी शुरू की गई है.'

वक्फ विधेयक पर बयान

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ विधेयक के बारे में पूछे गए सवाल पर उमर ने कहा, 'संस्थाओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है. ये स्पष्ट है कि केवल एक धर्म को निशाना बनाया जा रहा है. धार्मिक संस्थाएं हर धर्म से जुड़ी होती हैं. कोई भी धर्म ऐसा नहीं है जिसकी अपनी संस्थाएं न हों. कोई भी धर्म ऐसा नहीं है जो धर्मार्थ कार्य न करता हो. मुसलमान वक्फ के माध्यम से धर्मार्थ कार्य करते हैं, लेकिन इसे चुनिंदा रूप से निशाना बनाया जा रहा है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;