ड्राइविंग में भूल कर भी न करें ऐसा, कट सकता है 10 हजार का चालान; जानिए कैसे होगा बचाव
Advertisement

ड्राइविंग में भूल कर भी न करें ऐसा, कट सकता है 10 हजार का चालान; जानिए कैसे होगा बचाव

How To Avoid Car Challan: अगर आप रोड पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेंगे तो दो बातें हो सकती हैं. पहली बात ये कि ऐसा करके आप अपनी जान जोखिम में डालेंगे. दूसरे ऑप्शन में चालान के रूप में आपको तगड़ा आर्थिक झटका भी लग सकता है. ऐसे में आइए आपको देते हैं वो टिप्स जिनका ख्याल रखने के बाद आप सड़क पर आने वाले किसी भी तरह के संकट से काफी हद तक बच सकेंगे.

 

ट्रैफिक नियम को लेकर चालान दिखाते ट्रैफिक पुलिसकर्मी...

नई दिल्ली: देश में हर साल करीब डेढ़ लाख लोग सड़क हादसों में जान गवां देते हैं. ट्रैफिक नियमों के होने के बावजूद ज्यादातर लोग इनका पालन नहीं कर करते. जिसका नतीजा, मौत या फिर विकलांगता के रूप में सामने आता है. ट्रैफिक नियमों का पालन मजबूती से किया जाए, इसके लिए कुछ समय पहले मोटर व्हीकल एक्ट (MVA) 1988 में बदलाव कर मोटर व्हीकल (संशोधन) बिल 2019 को संसद में पास किया गया था.

  1. नियम तोड़े तो खैर नहीं!
  2. आसान है अपना बचाव
  3. जानें ड्राइविंग के टिप्स

'दस हजार जुर्माना'

सड़क परिवहन नियमों का उल्लंघन करना खतरों से खेलने जैसा होने के साथ आपकी जेब को तगड़ा आर्थिक झटका पहुंचा सकता है. आपकी एक गलती न सिर्फ आपके बल्कि दूसरों के परिवारों पर भी भारी पड़ सकती है. इसलिए हमारी अपील है कि नशे की हालत में गाड़ी न चलाएं. कार चलाते हुए नशे में पकड़े जाने पर मिलने वाली सजा की बात करें तो आपको चालान के रूप में 10 हजार रुपये चुकाने पड़ेंगे या फिर आपको 6 महीने के लिए जेल जाना पड़ सकता है. वहीं चालान कटने के साथ-साथ जेल यानी दोनों सजा एक साथ भुगतनी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- विदाई के बाद ससुराल जा रही थी दुल्हन, गांव के लड़के ने मारी 6 गोलियां; जानें मामला

जानिए पूरा प्रावधान

पहली बार में नशे की हालत में चालान कटने की सजा 10 हजार रुपये का जुर्माना और 6 महीने की जेल हो सकती है लेकिन अगर आप दोबारा नशे की हालत में धरे जाते हैं तो जुर्माने की कीमत बढ़कर 15 हजार रुपये हो जाती है और जेल की अवधि 6 महीनों से बढ़कर 2 साल हो जाती है. आपको साफ-साफ बता दें कि पहले इसके लिए सिर्फ 2 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान था लेकिन केंद्र सरकार ने इसे बढ़ा दिया है ताकि लोग जागरूक होने के साथ ऐसा न करें.

इस तरह करें बचाव

यहां पर ध्यान देने की बात यह भी है कि सजा से इतर नशे की हालत में कार चलाने से आप अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालते हैं. ऐसे में इस सबसे बचने का बस एक ही तरीका है कि आप नशे की हालात में हों तो कभी ड्राइव न करें. वहीं अगर आपके ड्राइवर ने किसी भी तरह का नशा किया हो तो उसे गाड़ी चलाने की इजाजत न दें.

सावधान रहें - सतर्क रहें

ऐसा करने से जहां आप 10 हजार का चालान कटने से बच जाएंगे वहीं देश में सड़क हादसे रोकने की दिशा में अपना अहम योगदाम भी देंगे. ऐसे में एक सतर्क नागरिक की तरह आपको ये खबर अपने हर दोस्त और रिश्तेदार से शेयर करनी चाहिए ताकि ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों को भारत में पूरी तरह से खत्म किया जा सके.

VIDEO-

Trending news