नई दिल्ली: हमसफर एक्सप्रेस का एक डिब्बा मंगलवार को असम-त्रिपुरा सीमा के पास पटरी से उतर गया. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि अगरतला से बेंगलुरु जाने वाली 12504 हमसफर एक्सप्रेस के पहिये चुराईबारी और कालकालीघाट स्टेशनों के बीच सुबह करीब 8.15 बजे पटरी से उतर गई. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
असम के करीमगंज जिले के बदरपुर से एक दुर्घटना राहत ट्रेन में वरिष्ठ मंडल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
उन्होंने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है.