Hyderabad News: हैदराबाद में अपनी मां की मौत के बाद 2 युवतियां एक हफ्ते से भी अधिक समय तक मां की लाश के साथ घर पर बंद रहीं. दोनों का कहना था कि उनके पास अपनी मां का अंतिम संस्कार करने के लिए पैसे नहीं है.
Trending Photos
Hyderabad News: तेलंगाना में दो युवतियां कई दिनों तक अपनी मृत मां के शव के साथ घर के अंदर बंद रहीं. पड़ोसियों को भी लंबे समय तक इसकी भनक नहीं मिली. बाद में युवतियां विधायक कार्यालय गईं और अपनी मां के अंतिम संस्कार को लेकर बात की. युवतियों का कहना था कि उनके पास अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे. फिलहाल दोनों युवतियों को काउंसलिंग दी जा रही है.
मां की मौत से सदमे में आईं युवतियां
मामला तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का है. यहां दो युवतियों की माता का कुछ दिन पहले देहांत हो गया था. मां की मौत से सदमे में आई दोनों युवतियों ने एक हफ्ते से अधिक समय तक मां के शव के साथ खुद को घर के अंदर बंद रखा. मामले को लेकर शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को पुलिस के पास शिकायत पहुंची. पुलिस का कहना है कि दोनों युवतियों की मां 23 जनवरी 2025 को नींद से नहीं जागी. उनकी नब्ज, सांस और दिल की धड़कनें बंद होने पर उन्हें पता चला कि मां की मृत्यु हो चुकी है.
शव से साथ घर पर रहीं बंद
पुलिस के मुताबिक मां की मृत्यु से दोनों युवतियां सदमें में आ गईं थी, जिस कारण उन्होंने खुद को घर में बंद कर लिया. दोनों तभी से ही अपने घर में बंद थीं. पड़ोसियों को भी उनके घर से कोई दुर्गंध नहीं आई. पुलिस के मुताबिक दोनों युवतियां 31 जनवरी 2025 की शाम को विधायक के कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने कहा कि उनके पास अपनी मां का अंतिम संस्कार करने के लिए पैसे नहीं है, जिसके बाद उन्हें पुलिस से संपर्क करने का आदेश दिया गया.
ये भी पढ़ें- 1947 में 14 करोड़, 11 साल में हो गया 4 गुना...जब आम बजट से ज्यादा थी रेलवे से कमाई
अंतिम संस्कार के नहीं थे पैसे
पुलिस ने कहा कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है. वहीं दोनों युवतियां 22 और 25 साल की हैं और इंटमीडिएट और डिग्री लेवल की पढ़ाई करने के बाद दोनों सेल्सगर्ल के तौर पर काम करती हैं. पुलिस के मुताबिक युवतियों का पिता कई साल पहले परिवार छोड़कर निकल गया था. तभी से उसका कोई अता-पता नहीं है. न ही उनका कोई करीबी रिश्तेदार है. फिलहाल दोनों की काउंसलिंग की जा रही है.