नई दिल्लीः पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव को लेकर सियासी दलों में जुबानी जंग बढ़ती ही जा रही है. पंजाब में कांग्रेस की जीत के लिए प्रियंका गांधी भी मैदान में उतर गई हैं. कांग्रेस को जिताने के लिए वे चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. आज रविवार को पंजाब में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. 


प्रियंका गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा, मैं अपने भाई (राहुल गांधी) के लिए अपनी जान कुर्बान कर सकती हूं और वह भी मेरे लिए ऐसा कर सकते हैं. संघर्ष भाजपा में है, कांग्रेस में नहीं. योगी-मोदी और अमित शाह के बीच हितों का टकराव हो सकता है.'


'कांग्रेस तो पूरे देश के अंदर डूब रही है'



प्रियंका गांधी का यह बयान सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार माना जा रहा है. हाल ही में उत्तराखंड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा था, 'कांग्रेस तो पूरे देश के अंदर डूब रही है. थोड़ा जहां वजूद था भी, वहां पर डुबोने के लिए दोनों भाई बहन पर्याप्त हैं, किसी तीसरे की जरूरत नही पड़ेगी.' 


पंजाब में एक चरण में मतदान


पंजाब की सभी 117 सीटों पर पहले 14 फरवरी को मतदान होने वाला था. लेकिन 16 फरवरी को रविदास जयंती होने की वजह से पंजाब में चुनाव की तारीख को बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया गया. सभी दलों के साथ बैठक करने के बाद चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख बदलने का फैसला किया था. नतीजों का ऐलान 20 मार्च को होगा.


LIVE TV