Kunal Kamra Latest News: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई अपनी टिप्पणी पर माफी मांगने से इनकार कर दिया है. कामरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर कहा कि चाहे कुछ हो जाए, वह माफी नहीं मांगेंगे.
Trending Photos
Kunal Kamra Controversy Update: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बारे में विवादित बयान देने के बाद आलोचना के घेरे में आए स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. कामरा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर बयान जारी कर कहा कि चाहे कुछ हो जाए, लेकिन अपनी टिप्पणी के लिए वे माफी नहीं मांगेंगे. थियेटर पर शिवसैनिकों की ओर से की गई तोड़फोड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कुणाल कामरा ने कहा कि एक मनोरंजन स्थल अपनी प्रतिभा दिखाने का केवल एक मंच है और उनकी कॉमेडी के लिए 'जिम्मेदार' नहीं है.
'मेरी कॉमेडी के लिए हैबिटेट जिम्मेदार नहीं'
रविवार को एकनाथ शिंदे के बारे में कामरा की टिप्पणी के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई में हैबिटेट सेंटर में तोड़फोड़ की. इस प्रतिक्रिया देते हुए कुणाल कामरा ने कहा कि उनकी कॉमेडी के लिए हैबिटेट जिम्मेदार नहीं है और वह मेरे कृत्य को कंट्रोल करता था या उसे पॉवर थी. किसी राजनीतिक पार्टी का भी इसमें हाथ नहीं है. किसी कॉमेडियन के शब्दों के लिए ऑडिटोरियम में तोड़फोड़ करना बिल्कुल उतना ही मूर्खतापूर्ण है, जैसा कि बटर चिकन पसंद आने पर टमाटरों से भरी किसी लॉरी को पलट देना.
कुणाल कामरा ने अपने बयान में राजनीतिक नेताओं की ओर से उन्हें सबक सिखाने की 'धमकी' देने का भी जवाब दिया. कामरा ने कहा कि 'शक्तिशाली सार्वजनिक हस्ती की कीमत पर मज़ाक न कर पाना' उनके अधिकार की प्रकृति को नहीं बदलता है. उन्होंने कहा कि जहाँ तक उनकी जानकारी है, यह कानून के विरुद्ध नहीं है.
'मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं'
कामरा ने कहा, 'भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हमारे अधिकार का उपयोग केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, भले ही आज का मीडिया हमें अन्यथा विश्वास दिलाए. शक्तिशाली सार्वजनिक हस्ती की कीमत पर मज़ाक न कर पाना मेरे अधिकार की प्रकृति को नहीं बदलता है. जहाँ तक मुझे पता है, हमारे नेताओं और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के सर्कस का मज़ाक उड़ाना कानून के विरुद्ध नहीं है.'
कामरा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि वह अपने खिलाफ़ की गई किसी भी वैध कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों और अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए 'तैयार' हैं. लेकिन इसके साथ ही यह सवाल भी उठाया कि क्या 'कानून उन लोगों के खिलाफ़ भी निष्पक्ष और समान रूप से लागू होगा जिन्होंने यह तय किया है कि मज़ाक से आहत होने पर तोड़फोड़ और बर्बरता उचित प्रतिक्रिया है.'
'मुझे किसी भीड़ का डर नहीं'
बीएमसी अधिकारियों का मजाक उड़ाते हुए कुणाल कामरा ने कहा, 'बीएमसी के अनिर्वाचित सदस्य बिना किसी पूर्व सूचना के हैबिटेट सेंटर पहुंचे और हथौड़ों से जगह को तोड़ दिया? अब शायद अपने अगले शो के लिए मैं एलफिंस्टन ब्रिज या मुंबई में किसी अन्य संरचना का चयन करूँगा जिसे शीघ्र ध्वस्त करने की आवश्यकता है.'
कुणाल कामरा ने साफ कहा कि वह अपनी टिप्पणी के लिए 'माफी' नहीं मांगेंगे और उन्हें किसी 'भीड़' का डर नहीं है. अपने बयान में कॉमेडियन ने कहा, जो लोग मेरा नंबर लीक करने या मुझे लगातार कॉल करने में व्यस्त हैं: मुझे यकीन है कि अब तक आपको एहसास हो गया होगा कि सभी अज्ञात कॉल मेरे वॉयसमेल पर जाते हैं, जहां आपको वही गाना सुनाया जाएगा जिससे आप नफरत करते हैं.
'भारत में प्रेस की स्वतंत्रता 159वें स्थान पर'
मीडिया पर ताना कसते हुआ कामरा ने कहा, इस सर्कस की ईमानदारी से रिपोर्टिंग करने वाले मीडिया के लिए याद रखें कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता 159वें स्थान पर है. इसलिए मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा. मैंने जो कहा वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि श्री अजित पवार ने श्री एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था. मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतज़ार भी नहीं करूंगा.
(एजेंसी ANI)