भारतीय वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने कहा, 'PoK का मसला शरीर में चुभता है कांटे की तरह, 1971 में पाकिस्तान से छीन सकते थे'
Advertisement

भारतीय वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने कहा, 'PoK का मसला शरीर में चुभता है कांटे की तरह, 1971 में पाकिस्तान से छीन सकते थे'

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने भी PoK को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पीओके वह कांटा है, जो आज भी हमारे शरीर में चुभ रहा है। राहा ने गुरुवार को कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारे शरीर में आज भी एक कांटे की तरह है। उन्होंने कहा कि पिछली कुछ लड़ाइयों में वायुसेना की शक्तियों का इस्तेमाल अच्छे तरीके से नहीं किया गया। 

भारतीय वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने कहा, 'PoK का मसला शरीर में चुभता है कांटे की तरह, 1971 में पाकिस्तान से छीन सकते थे'

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने भी PoK को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पीओके वह कांटा है, जो आज भी हमारे शरीर में चुभ रहा है। राहा ने गुरुवार को कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारे शरीर में आज भी एक कांटे की तरह है। उन्होंने कहा कि पिछली कुछ लड़ाइयों में वायुसेना की शक्तियों का इस्तेमाल अच्छे तरीके से नहीं किया गया। 

राहा ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बड़ी संख्या में सैनिकों का दस्ता, सैन्य उपकरणों, हथियार और रसद पहुंचाया गया है। इसमें भारतीय वायुसेना ने एक बड़ी भूमिका निभाई।

जब हम शांतिपूर्ण समाधान के लिए संयुक्त राष्ट्र के पास गए तब ये समस्या एक उच्च नैतिक स्तर से बाहर हो गई थी। लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं निकला।

उन्होंने कहा कि सेना और वायुसेना की कई टुकड़ियों को सुरक्षा के लिहाज से कश्मीर में तैनात कर दिया गया है। सुरक्षाबल घाटी में शांति बहाल करने के काम में जुटे हैं।

उन्होंने भारतीय वायुसेना को भी दोनो अन्य सेनाओं की तरह मजबूत बताया और कहा कि वायुसेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिये हर दम तैयार है। उन्होंने यह भी कहा है कि वायुसेना ने जम्मू कश्मीर और कई क्षेत्रों में सेना की मदद की है। 

गौरतलब है कि अभी तक पीएम मोदी ने ही पीओके को लेकर खुले तौर पर बयान जारी किया था। लेकिन अब वायुसेना प्रमुख राहा भी पीओके को लेकर मैदान में आ गये है।

 

Trending news