कोरोना से नहीं जुड़ा Omicron, साथ-साथ चल रहीं दो महामारी; साइंटिस्‍ट का बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow11072563

कोरोना से नहीं जुड़ा Omicron, साथ-साथ चल रहीं दो महामारी; साइंटिस्‍ट का बड़ा दावा

वैज्ञानिक ने दावा किया कि भारत के महानगरों में तीसरी लहर का पीक पहले खत्म हो जाएगा क्योंकि वहां संक्रमण पहले शुरू हुआ था.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: जहां एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) पर रिसर्च चल रही है वहीं वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर टी जैकब जॉन (T Jacob John) ने बताया कि ओमिक्रॉन, कोविड-19 महामारी से कुछ अलग है और इसलिए ये माना जाना चाहिए कि दो महामारियां साथ-साथ चल रही हैं.

  1. देश में मिल चुके हैं ओमिक्रॉन के 7,743 केस
  2. वुहान-डी 614 जी से है ओमिक्रॉन का संबंध- वैज्ञानिक
  3. सभी साथ में एक राष्ट्रीय महामारी हैं- वैज्ञानिक

कोविड-19 से अलग है Omicron!

वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर टी जैकब जॉन ने कहा कि ओमिक्रॉन वुहान-डी 614 जी, अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, कप्पा या म्यू द्वारा उत्पन्न नहीं है और ये सुनिश्चित है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने पिछले चुनाव में अखिलेश यादव के इस गढ़ में लगाई थी सेंध, इस बार भी जंग तेज

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के ‘सेंटर ऑफ एडवांस्ड रिसर्च इन वायरोलॉजी’ के पूर्व निदेशक जॉन ने कहा, ‘मेरी राय में ये अज्ञात वंश का एक प्रकार है, लेकिन ये वुहान-डी 614 जी से जुड़ा हुआ है. हम इसे महामारी के आगे बढ़ने के रूप में देखेंगे.'

Omicron और कोविड-19 से होने वाली बीमारियां हैं अलग- जॉन

उन्होंने कहा कि डी 614 जी इस प्रोटीन में एक अमीनो एसिड म्यूटेशन को दिखाता है जो दुनियाभर के सार्स-सीओवी-2 वायरस में तेजी से सामान्य हो गया है. दोनों के कारण होने वाली बीमारियां भी अलग हैं. एक निमोनिया-हाइपोक्सिया-मल्टीऑर्गन क्षति रोग है, लेकिन दूसरा सांस की बीमारी है.’

क्या हम तीसरी लहर के चरम पर पहुंच चुके हैं?

ये पूछे जाने पर कि क्या तीसरी लहर अपने चरम पर पहुंच गई है क्योंकि कुछ जगहों पर मामले कम होने लगे हैं, जॉन ने कहा कि महानगरों में पहले संक्रमण शुरू हुआ था और पहले खत्म होगा. उन्होंने कहा, ‘सभी साथ में एक राष्ट्रीय महामारी हैं.’

ये भी पढ़ें- राहतभरी खबर! दिल्ली में तीसरे दिन कोरोना मामलों में दर्ज की गई गिरावट

बता दें कि कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक वेरिएंट ओमिक्रॉन से भारत में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर चल रही है. रविवार को देश में कोविड-19 के 2 लाख 71 हजार 202 नए मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 71 लाख 22 हजार 164 हो गए. वहीं भारत में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 7 हजार 743 है.

(इनपुट- भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news