अरुणाचल में आईएलपी का उल्लंघन करने वाले 2333 लोगों की हुई पहचान
Advertisement

अरुणाचल में आईएलपी का उल्लंघन करने वाले 2333 लोगों की हुई पहचान

शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि पापुम पारे जिला में सर्वाधिक 663 लोगों ने आईएलपी का उल्लंघन किया.

फाइल फोटो

इटानगर: अरूणाचल प्रदेश पुलिस ने पड़ोसी राज्य असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का पूर्ण मसौदा प्रकाशित होने के बाद से राज्य में इनर लाइन परमिट (आईएलपी) का उल्लंघन करने वाले 2333 लोगों की पहचान की है. राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि पापुम पारे जिला में सर्वाधिक 663 लोगों ने आईएलपी का उल्लंघन किया. पापुम पारे (कैपिटल) में उल्लंघन के 532 मामले जबकि पापुम पारे (ग्रामीण) में आईएलपी उल्लंघन के 131 मामले सामने आए हैं. वहीं, सुदूर करा दादी जिले में आईएलपी उल्लंघन के एक भी मामला सामने नहीं आया है. गौरतलब है कि असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का पूर्ण मसौदा 30 जुलाई को प्रकाशित किया गया था.

पुलिस ने जारी किए आंकड़े
ये आंकड़े राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसबीके सिंह ने साझा किए. पश्चिम कामेंग जिला आईएलपी का उल्लंघन करने वालों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर रहा. वहां से इस तरह के 354 मामले सामने आए. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती तवांग और अंजाव जिलों से क्रमश: चार और पांच मामले सामने आए हैं. एक आधिकारिक वक्तव्य में सूचित किया गया कि असम में एनआरसी का पूर्ण मसौदा प्रकाशित होने के बाद से अरूणाचल में सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे राज्य में सभी प्रवेश के क्षेत्रों में विस्तृत जांच करें. पुलिस अधीक्षकों को यह भी कहा गया है कि वे भवन निर्माण स्थलों, खेतों, मोटर वर्कशॉप, रेस्त्रां और ढाबा में भी आईएलपी की जांच करें.

(इनपुट भाषा से)

Trending news