बिहार में MLC का नामांकन करने के लिए अचानक आया था फोन, Shahnawaz Hussain ने खोला राज
Advertisement

बिहार में MLC का नामांकन करने के लिए अचानक आया था फोन, Shahnawaz Hussain ने खोला राज

बिहार से MLC बने बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन का कहना है कि पार्टी में व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि विचारधारा महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बिहार में MLC का नामांकन करने के लिए उनके पास अचानक फोन आया था.

शाहनवाज हुसैन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बिहार (Bihar) विधान परिषद (MLC) के लिए हाल ही में निर्विरोध चुने गए भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई अंदाजा नहीं था कि इस तरह की जिम्मेदारी उनके सामने आने वाली है.

'MLC बनने के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था'

उन्होंने रविवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, 'मुझे कोई जानकारी नहीं थी. यहां तक कि यह मैंने सपने में भी नहीं सोचा था.' शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा, 'अचानक ही आलाकमान से फोन आया और कहा गया कि आपको नामांकन पत्र दाखिल करना है. मैंने आलाकमान के इस आदेश को तुरंत स्वीकार कर लिया.'

ये भी पढें- शाहनवाज हुसैन को बिहार भेजकर बीजेपी ने उठाया बड़ा सियासी कदम

बीजेपी में कोई व्यक्ति विशेष नहीं- शाहनवाज हुसैन

शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) रविवार को दिल्ली सदर बाजार कैंट एरिया में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय के एक दर्जन से अधिक लोग बीजेपी में शामिल हुए. हुसैन ने कहा, 'पार्टी में कोई व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि कमल का निशान और विचारधारा सर्वोपरि है.'

LIVE TV

Trending news