महबूबा की चेतावनी, 'अगर ऐसा हुआ तो कश्मीर में किसी के हाथ में नहीं होगा तिरंगा'
Advertisement

महबूबा की चेतावनी, 'अगर ऐसा हुआ तो कश्मीर में किसी के हाथ में नहीं होगा तिरंगा'

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने चेतावनी दी है कि अगर जम्मू कश्मीर के लोगों को मिले विशेषाधिकारों में किसी तरह का बदलाव किया गया तो राज्य में तिरंगा को थामने वाला कोई नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि एक तरफ 'हम संविधान के दायरे में कश्मीर मुद्दे का समाधान करने की बात करते हैं और दूसरी तरफ हम इसपर हमला करते हैं.' 

महबूबा ने कहा कि कश्मीर भारत की परिकल्पना है.  (FILE)

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने चेतावनी दी है कि अगर जम्मू कश्मीर के लोगों को मिले विशेषाधिकारों में किसी तरह का बदलाव किया गया तो राज्य में तिरंगा को थामने वाला कोई नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि एक तरफ 'हम संविधान के दायरे में कश्मीर मुद्दे का समाधान करने की बात करते हैं और दूसरी तरफ हम इसपर हमला करते हैं.' 

'कौन यह कर रहा है और क्यों'

उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, 'कौन यह कर रहा है. क्यों वे ऐसा कर रहे हैं (अनुच्छेद 35 एक को चुनौती दे रहे हैं). मुझे आपको बताने दें कि मेरी पार्टी और अन्य पार्टियां जो तमाम जोखिमों के बावजूद (जम्मू कश्मीर में) राष्ट्रीय ध्वज हाथों में रखती हैं—— मुझे यह कहने में तनिक भी संदेह नहीं है कि (अगर इसमें कोई बदलाव) किया गया तो कोई भी इसे (राष्ट्रीय ध्वज) को थामने वाला नहीं होगा.' 

'आप उन शक्तियों को कमजोर कर रहे हैं जो भारत पर यकीन करते हैं'

उन्होंने कहा, 'मुझे साफ तौर पर कहने दें. यह सब करके (अनुच्छेद 35 ए) को चुनौती देकर, आप अलगाववादियों को निशाना नहीं बना रहे हैं. उनका (अलगाववादियों का) एजेंडा अलग है और यह बिल्कुल अलगाववादी है.' उन्होंने कहा, 'बल्कि, आप उन शक्तियों को कमजोर कर रहे हैं जो भारतीय हैं और भारत पर विश्वास करते हैं और चुनावों में हिस्सा लेते हैं और जो जम्मू कश्मीर में सम्मान के साथ जीने के लिये लड़ते हैं. यह समस्याओं में से एक है.' बता दें साल 2014 में एक एनजीओ ने रिट याचिका दायर करके अनुच्छेद 35 ए को निरस्त करने की मांग की थी. मामला उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित है.

यह भी पढ़े- पीएम मोदी की सराहना करते हुए सीएम महबूबा ने कहा, मेरे लिए 'भारत का मतलब इंदिरा गांधी'

'कश्मीर भारत की परिकल्पना है'

महबूबा ने कहा कि कश्मीर भारत की परिकल्पना है. उन्होंने कहा,'बुनियादी सवाल है कि भारत का विचार कश्मीर के विचार को कितना समायोजित करने को तैयार है.  यह बुनियादी निचोड़ है.' उन्होंने याद किया कि कैसे विभाजन के दौरान मुस्लिम बहुल राज्य होने के बावजूद कश्मीर ने दो राष्ट्रों के सिद्धांत और धर्म के आधार पर विभाजनकारी बंटवारे का उल्लंघन किया और भारत के साथ रहा.

'भारत के संविधान में जम्मू कश्मीर के लिए विशेष प्रावधान हैं'

उन्होंने कहा, 'भारत के संविधान में जम्मू कश्मीर के लिए विशेष प्रावधान हैं. दुर्भाग्य से समय बीतने के साथ कहीं कुछ हुआ कि दोनों पक्षों ने बेईमानी शुरू कर दी.' उन्होंने केंद्र और राज्य की ओर इशारा करते हुए कहा कि दोनों पक्ष हो सकता है अधिक लालची हो गए हों और पिछले 70 वर्षों में राज्य को भुगतना पड़ा. उन्होंने कहा, 'समस्या का निवारण करने की बजाय हमने सरकार को बर्खास्त करने या साजिश, राजद्रोह के आरोप लगाने जैसे प्रशासनिक कदम उठाए.' उन्होंने कहा, 'इन प्रशासनिक कदमों ने कश्मीर के विचार का समाधान करने में हमारी मदद नहीं की है——।'

Trending news