यह पंडित नेहरू के कारण संभव हुआ कि 'चायवाला' भारत का प्रधानमंत्री बन सका: शशि थरूर
topStories1hindi467909

यह पंडित नेहरू के कारण संभव हुआ कि 'चायवाला' भारत का प्रधानमंत्री बन सका: शशि थरूर

पंडित नेहरू की 129वीं जयंती की पूर्व संध्‍या पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पुस्तक "नेहरू: द इन्वेंशन ऑफ इंडिया' का पुनर्विमोचन हुआ.

यह पंडित नेहरू के कारण संभव हुआ कि 'चायवाला' भारत का प्रधानमंत्री बन सका: शशि थरूर

नई दिल्‍ली: पंडित जवाहरलाल नेहरू से एक अमेरिकी संपादक नॉर्मन कजिंस ने जब ये पूछा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में वह अपनी कौन सी विरासत छोड़कर जाएंगे तो उन्‍होंने जवाब दिया कि 33 करोड़ लोग अपना खुद का शासन करने में सक्षम होंगे. औपनिवेशिक दौर के बाद के देशों में कई हीरो इसके उलट दिशा में गए. उन्‍होंने लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए हीरो के रूप में सफर शुरू किया लेकिन बाद में जहां एकाधिकारवादी दिशा में आगे बढ़े लेकिन नेहरू इस जाल में कभी नहीं पड़े.


लाइव टीवी

Trending news