‘कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे' - बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री अब किसे दिया ये संदेश
Advertisement

‘कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे' - बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री अब किसे दिया ये संदेश

Dhirendra Shastri News: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री लगातार अपने बयानों की वजहों से चर्चा में बने हुए हैं. अब उनका एक वीडियो मैसेज वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. 

‘कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे' - बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री अब किसे दिया ये संदेश

Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अब किसी परिचय के मोहताज नहीं रह गए हैं. लगातार विवादों ने उन्हें रातोंरात देशभर में मशहूर कर दिया है. इस के बीच उनके बयान भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस वीडियो मैसेज में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि वह दो से तीन दिन की यात्रा पर उत्तराखंड आए हैं. उनका कहना है कि वे उत्तराखंड के संतों को बागेश्वर धाम में ने वाले आयोजन का आमंत्रण देने आए हैं. वीडियो के अंत में वह कहते हैं, ‘मिलकर सनातन का झंडा गाड़िए, कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे'.

क्या कहना चाहते हैं धीरेंद्र शास्त्री?
हालांकि इस वीडियो मैसेज में धीरेंद्र शास्त्री ने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन उनके इस वाक्य के अलग-अलग अर्थ निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि शायद उन्होंने अपने विरोधियों को यह नसीहत दी है. 

लगातार विवादित बयान दे रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री
बता दें धीरेंद्र शास्त्री लगातार विवादित बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर एक नारा दिया था, तुम मेरा साथ दो हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे. गौरलतब है कि कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का प्रसिद्ध नारे की नकल है. नेताजी ने नारा दिया था 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा.'

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news