आईआईटी संस्थानों में पढ़ने के लिए घट रही छात्रों की रूचि, खाली रह रही हैं सीटें
Advertisement

आईआईटी संस्थानों में पढ़ने के लिए घट रही छात्रों की रूचि, खाली रह रही हैं सीटें

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2013 से आईआईटी संस्थानों में खाली रहने वाली सीटों की संख्या इजाफा हुआ है. 

IIT संस्थानों में सीट क्यों खाली रह रही हैं इसकी वजह को जानने के लिए पैनल का गठन किया गया है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ने के प्रति छात्रों में दिलचस्पी घट रही है. पिछले दिनों मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2013 से आईआईटी संस्थानों में खाली रहने वाली सीटों की संख्या इजाफा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2013 नें आईआईटी बीएचयू में सबसे ज्यादा सीटें खाली रही हैं. 

  1. IIT में हर साल खाली रह जाती हैं सीटें
  2. पिछले 5 सालों में खाली रहीं 11,000 सीटें
  3. मानव संसाधन मंत्रालय की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

स्थिति सुधारने के लिए पैनल का गठन
मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से जारी की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2014 को अगर छोड़ दिया जाए तो पिछले पांच सालों में देश के प्रमुख संस्थानों में खाली रहने वाली सीटों में संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई के प्रति छात्रों की रुचि और तमाम वजहों का पता लगाने के लिए एक पैनल का गठन किया गया है. 

हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड को टक्कर देगा IIT, IIM; 29500 करोड़ से होगा कायाकल्प

11,000 सीटें रह गई खाली
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश के सभी आईआईटी संस्थानों को मिला दिया जाए तो करीब 11,000 सीटें खाली पड़ी हुईं है. इनमें से 2013 में 274, 2014 में 5, 2015 में 39, 2016 में 96 और 2017 में 121 सीटें खाली रही हैं. वहीं बात अगर आईआईटी बीएचयू की जाए तो यहां पर सबसे ज्यादा सीटें खाली रही हैं. मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक आईआईटी बीएचयू में वर्ष 2013 में 4, 2014 में 3, 2015 में 28, 2016 में 38 और 2017 में 32 सीटें खली रही हैं. 

आंकड़ों के मुताबिक आईआईटी कानपुर और आईआईटी हैदराबाद में वर्ष 2013 से 2017 के बीच कोई भी सीट खाली नहीं थी. कुछ ऐसा ही हाल आईआईटी दिल्ली में 2013 से 2015 के बीच था. हालांकि 2016 और 2017 में आईआईटी दिल्ली कैंपस में दो-दो सीटें खाली रह गई थीं.

ये भी देखे

Trending news