IIT के छात्रों ने विदेशी कंपनियों की 75 लाख रुपये के सैलरी पैकेज की पेशकश ठुकराई
Advertisement

IIT के छात्रों ने विदेशी कंपनियों की 75 लाख रुपये के सैलरी पैकेज की पेशकश ठुकराई

आईआईटी-दिल्ली के छात्रों ने घरेलू कंपनियों में काम करने का आकर्षण बढ़ रहा है। इन छात्र-छात्राओं ने देश में ही नौकरी करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की 1.25 लाख डालर सालाना के वेतन पैकेज की पेशकश ठुकरा दी है।

IIT के छात्रों ने विदेशी कंपनियों की 75 लाख रुपये के सैलरी पैकेज की पेशकश ठुकराई

नई दिल्ली : आईआईटी-दिल्ली के छात्रों ने घरेलू कंपनियों में काम करने का आकर्षण बढ़ रहा है। इन छात्र-छात्राओं ने देश में ही नौकरी करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की 1.25 लाख डालर सालाना के वेतन पैकेज की पेशकश ठुकरा दी है।

देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान के सालाना प्लेसमेंट अभियान के ब्योरे के अनुसार प्लेसमेंट के पहले छह दिन के दौरान इस साल कंपनियों की कैंपस पेशकश में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। आईआईटी दिल्ली की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस अवधि में करीब 50 प्रतिशत बैच को नौकरी मिल गई।

बयान में कहा गया है कि कई छात्रों ने 1.25 लाख डालर सालाना मूल वेतन के अंतरराष्ट्रीय पैकेज को ठुकरा दिया। इसके बजाय उन्होंने उसी कंपनी की भारतीय इकाई या किसी अन्य कंपनी की पेशकश को स्वीकार किया है।

Trending news