Monsoon Date: तमिलनाडु में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. मौसम विभाग ने तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी दी है.मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और जलभराव वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने इन 12 जिलों में अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं 15 से 17 अक्टूबर तक के मौसम का हाल.
Trending Photos
)
Monsoon Date In india: देश में बारिश ने वैसे तो कई राज्यों में कोहराम मचा रख है, लेकिन तमिलनाडु में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश ने जनजीवन को तो बहुत ही बुरी तरह प्रभावित किया है. बुधवार को खासकर चेन्नई और आसपास के इलाकों में बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में अलर्ट जारी किया है. चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने चेतावनी दी है कि राज्य के पहाड़ी और तटीय इलाकों में भयंकर बारिश हो सकती है. दक्षिण और पश्चिम के कई जिलों में आंधी और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.
चेन्नई में बुधवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश
चेन्नई में बुधवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात जाम हो गया और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, यह मॉनसूनी बारिश नहीं है, यह बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और नमी से भरी हवाओं की वजह से बारिश का यह सिलसिला शुरू हुआ है.
किन जिलों में है खतरा?
मौसम विभाग ने कोयंबटूर, नीलगिरी, डिंडीगुल, थेनी, विरुधुनगर, मदुरै, शिवगंगा, रामनाथपुरम, थूथुकुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में आंधी और 35-45 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो कभी-कभी 55 किमी/घंटा तक पहुंच सकती हैं.
मछुआरों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी है. मन्नार की खाड़ी, कुमारी सागर, दक्षिण-पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप-मालदीव क्षेत्र में ऊंची लहरों का खतरा है. मछुआरों से तट पर रहने और सुरक्षा का ध्यान रखने को कहा गया है.
प्रशासन की तैयारी
जिला प्रशासन को स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला मौसम की स्थिति के आधार पर लेने को कहा गया है. हालांकि, चेन्नई और चेंगलपट्टू में अभी तक स्कूल बंद करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. प्रशासन ने लोगों से जलभराव वाले इलाकों से दूर रहने और आपदा प्रबंधन टीमों की सलाह मानने की अपील की है.
भारत में 15 से 17 अक्टूबर तक का जानें मौसम का हाल
देश में 15 से 17 अक्टूबर तक मौसम अलग-अलग अपना तेवर दिखाने वाला है.. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर और मध्य भारत में मौसम साफ और शुष्क रहेगा, जबकि दक्षिण भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा. उत्तर भारत में धूप, तो दिल्ली, पंजाब और राजस्थान जैसे उत्तरी राज्यों में मौसम ठीक रहने की संभावना है. केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की से भारी बारिश की संभावना है. कोकण और गोवा में बिजली चमकने और तेज हवाओं का अलर्ट है. कोलकाता और भोपाल जैसे शहरों में मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा. असम-मेघालय में हल्की बारिश हो सकती है.