प्रलय मचाने आ रहा है मॉनसून, भयंकर बारिश से जलमग्न हो सकते हैं ये राज्य, 20 से 26 जून तक जानें मौसम का हाल
Advertisement
trendingNow12808450

प्रलय मचाने आ रहा है मॉनसून, भयंकर बारिश से जलमग्न हो सकते हैं ये राज्य, 20 से 26 जून तक जानें मौसम का हाल

Monsoon Date: भारत में मॉनसून कब आएगा. इसको लेकर सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जून महीने में भयंकर गर्मी ने तो मानो जीवन बेहाल कर दिया है. हर तरफ गर्मी से हाहाकार मचा है. देश के अधिकांश हिस्सों में लगातार गरज और धूल भरी आंधी, तूफान तो कही बारिश देखी जा रही है. तो आइए जानते हैं कब होगी भयंकर बारिश. 

प्रलय मचाने आ रहा है मॉनसून, भयंकर बारिश से जलमग्न हो सकते हैं ये राज्य, 20 से 26 जून तक जानें मौसम का हाल

Monsoon Date In india: भारत में जून के मौसम में बार-बार गरज-चमक के साथ तूफान, धूल भरी आंधी और सामान्य से कम तापमान ने लोगों को खूब परेशान किया. बारिश ने राहत तो दी है, लेकिन अभी भी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है. अब सभी की नजरें मानसून पर टिकी हैं, आइए जानते हैं कब आ रहा मॉनसून. कब होगी गर्मी से राहत. 20 जून से 25 जून 2025 तक भारत के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का हाल क्या रहेगा, सभी जानकारी डायरी में डेट नोट कर लें.

CNBC18 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर पर 8 जुलाई तक पूरे भारत में पहुंच जाता है, लेकिन इस साल यह तय समय से पहले ही आगे बढ़ रहा है. 24 मई को केरल में जल्दी पहुंचने के बाद सामान्य से आठ दिन पहले यह तेजी से महाराष्ट्र में पहुंच गया, और लगभग दो सप्ताह पहले मुंबई पहुंच कर जमकर प्रलय मचाया है. अब यह उत्तर भारत की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है.

उत्तर भारत: मानसून की दस्तक, गर्मी से राहत
उत्तर भारत में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, और जम्मू-कश्मीर में मानसून तेजी से बढ़ रहा है. IMD के अनुसार, 20-22 जून के बीच इन राज्यों में भयंकर बारिश शुरू हो सकती है. दिल्ली में सामान्य रूप से 27 जून को मानसून आता है, लेकिन इस बार 22-23 जून तक हल्की से भारी बारिश की संभावना है. अगले 5-6 दिन तक बादल छाए रहेंगे, जिसमें हल्की बारिश, बिजली, और 20-40 किमी/घंटा की तेज हवाएं चल सकती हैं. तापमान 33-35°C (दिन) और 24-27°C (रात) के बीच रहेगा.

उत्तराखंड और हिमाचल: बारिश और ठंडक का आलम
20-25 जून तक उत्तराखंड में भारी बारिश (50-100 मिमी) और आंधी की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में शिमला सहित कई इलाकों में 24 जून तक मानसून पहुंच सकता है, और 20-22 जून को भारी बारिश का अलर्ट है.

पंजाब, हरियाणा, और राजस्थान में बारिश का इंतजार
पंजाब और हरियाणा में 20-25 जून के दौरान मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है. चंडीगढ़ में 26 जून के आसपास मानसून पहुंचेगा, लेकिन उससे पहले 20-22 जून को बारिश राहत देगी. राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर, और जयपुर में मानसून की उत्तरी सीमा पहुंच चुकी है, और 20-23 जून को और इलाकों में बारिश होगी.  उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और बिहार में मानसून 20-23 जून तक पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा. लखनऊ, ग्वालियर, और गया में 21-23 जून को भारी बारिश (50-80 मिमी) और आंधी की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 19-21 जून को बहुत भारी बारिश का अलर्ट है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;