एसी-कूलर छोड़िए भयंकर बारिश का लीजिए इस गर्मी वाले महीने में मजा, जानें कहां प्रसन्न हो गए इंद्रदेव?
Advertisement
trendingNow12695761

एसी-कूलर छोड़िए भयंकर बारिश का लीजिए इस गर्मी वाले महीने में मजा, जानें कहां प्रसन्न हो गए इंद्रदेव?

Weather Today: दिल्ली में ठंड के सितम के बाद अब गर्मी ने अपनी रंगत दिखानी शुरू कर दी है. तड़के सुबह ठंड, दोहपर में गर्मी और शाम को बदलते मिजाज के मौसम से हर कोई हैरान है. दिल्ली में तो गर्मी ने अभी से रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लोग अभी से ही एसी-कूलर और गर्मी से बचने के लिए तैयारी करने लगे हैं, दूसरी तरफ इस गर्मी के बारिश कुछ राज्यों में भयंकर बारिश होने वाली है. जानें पूरी खबर.

एसी-कूलर छोड़िए भयंकर बारिश का लीजिए इस गर्मी वाले महीने में मजा, जानें कहां प्रसन्न हो गए इंद्रदेव?

Aaj Ka Mausam: भारतीय मौसम विभाग ने देश भर के कई क्षेत्रों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर समेत पूर्वी मध्य भारत, उत्तर-पूर्व भारत और अरुणाचल प्रदेश में 28 मार्च तक गरज और तेज़ हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.4 डिग्री अधिक था. वही गुरुवार को मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज मौसम  27 मार्च, 2025 को सुबह हल्के ठंड और आसमान साफ रहने की उम्मीद है, उसके बाद दोपहर में गर्मी रहेगी. तापमान 19°C और 38°C के बीच रहेगा, साथ ही तेज़ हवाएं बढ़ती गर्मी से कुछ राहत प्रदान करेंगी. दिल्ली में किसी तरह की कोई भी बारिश नहीं होने की उम्मीद है. 

इस जगह होगी भयंकर बारिश?

सीएनबीसी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, IMD ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. वहीं, मध्य भारत और आंतरिक महाराष्ट्र में तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. IMD ने 28 मार्च तक इन राज्यों में तेज़ आंधी, बारिश की भविष्यवाणी की हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 27 से 28 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज़ आंधी, बारिश और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है. यह 24 मार्च की रात से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के बाद आया है.हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बारिश हो सकती है. मौसम एजेंसी को उम्मीद है कि कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी होगी और जम्मू में भारी बारिश होगी. 28 और 29 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

कहां पड़ने वाली है भयंकर लू
बढ़ते तापमान के बीच आईएमडी ने सौराष्ट्र, कच्छ और पश्चिमी राजस्थान में येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और गुजरात क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में और 29 से 31 मार्च के बीच ओडिशा के अंदरूनी इलाकों में लू चलने की संभावना है. इसने कहा कि 27 से 29 मार्च के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के अलग-अलग इलाकों में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;