13 और 14 जून को हीटवेव की पड़ेगी ऐसी मार, इंसानों का जीना हो जाएगा बेहाल, गर्मी से कब मिलेगी मुक्ति?
Advertisement
trendingNow12798609

13 और 14 जून को हीटवेव की पड़ेगी ऐसी मार, इंसानों का जीना हो जाएगा बेहाल, गर्मी से कब मिलेगी मुक्ति?

Extreme heat days: तेज धूप और भीषण गर्मी ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. दोपहर 12 बजे के पहले ही आसमान से आग बरसने लगती है. वहीं दिन के साथ रात में भी चल रही गर्म हवाएं और उमस लोगों को बेचैन कर रही हैं. भीषण गर्मी से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. दूसरी तरफ तेज धूप व गर्मी की वजह से दोपहर के बाद ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. जानें आज के मौसम का हाल.

13 और 14 जून को हीटवेव की पड़ेगी ऐसी मार, इंसानों का जीना हो जाएगा बेहाल, गर्मी से कब मिलेगी मुक्ति?

IMD warns of heat wave: उत्तर पश्चिम भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, 13 और 14 जून को भीषण लू और धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने इन दो दिनों के लिए विशेष चेतावनी भी जारी की है. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 13 जून 2025 को उत्तर-पश्चिम भारत में हीटवेव की चेतावनी जारी की है, जो 14 जून तक जारी रहेगी.

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, और मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. कुछ इलाकों, खासकर पश्चिमी राजस्थान में, 14 जून तक गंभीर हीटवेव की संभावना है.

इन जगहों पर पारा हो जाएगा टाइट
दिल्ली में अधिकतम तापमान 43-46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जैसा कि 10 जून को 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. गंगानगर (राजस्थान) में 47.8 डिग्री सेल्सियस, सिरसा (हरियाणा) में 47.4 डिग्री सेल्सियस, और बठिंडा (पंजाब) में 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

14 जून से हीटवेव कम होने की उम्मीद
IMD के अनुसार, 14 जून से उत्तर-पश्चिम भारत में हीटवेव की तीव्रता धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ राहत मिल सकती है. IMD ने बताया कि जम्मू, अरुणाचल प्रदेश, और मध्य असम जैसे हिमालयी क्षेत्रों में भी तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में 39.7 डिग्री सेल्सियस तापमान जून के लिए अब तक का सबसे अधिक है. मेघालय के बारापानी में 33.2 डिग्री, शिलांग में 29 डिग्री, और चेरापूंजी में 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

स्काइमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने बताया कि साफ आसमान, तेज धूप, और शुष्क हवाओं के कारण हिमालयी क्षेत्रों में गर्मी बढ़ रही है. जिसको लेकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, और पूर्वी राजस्थान में 14 जून तक हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी, जिसमें कुछ स्थानों पर गंभीर हीटवेव की संभावना है.

पूर्वोत्तर भारत का क्या है हाल
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, और बिहार में 13 जून को गर्मी की भविष्यवाणी की गई है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, और त्रिपुरा में 14 जून को भी ऐसी स्थिति रहेगी. असम और मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी है, जिससे बाढ़ का खतरा बना हुआ है.

मानसून की स्थिति
IMD के अनुसार, मानसून 29 मई से आगे नहीं बढ़ा है, और इसकी उत्तरी सीमा मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, भवानीपटना, पुरी, सैंडहेड आइलैंड, और बालुरघाट से होकर गुजर रही है. अगले 48 घंटों में मध्य भारत (विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा) और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है. दिल्ली में मानसून के 27 जून तक पहुंचने की उम्मीद है. IMD ने लोगों को पर्याप्त पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने, और दोपहर में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;