IMD Weather Alert: बारिश से मौसम ने फिर ली करवट, कड़ाके की ठंड से अभी राहत नहीं, जानें कब तक बरसेंगे बादल
IMD, Weather Alert, Rain Alert: दिल्ली में रविवार को सर्द हवाओं के साथ बारिश ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया. बारिश के चलते अधिकतम तापमान गिरकर 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो साल के इस समय के सामान्य तापमान से पांच डिग्री कम है.
Trending Photos

IMD, Weather Alert, Rain Alert: दिल्ली में रविवार को सर्द हवाओं के साथ बारिश ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया. बारिश के चलते अधिकतम तापमान गिरकर 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो साल के इस समय के सामान्य तापमान से पांच डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अधिकारियों ने कहा कि अफगानिस्तान और पड़ोसी क्षेत्र में एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह बारिश हो रही है. दोपहर में 3.3 मिमी बारिश दर्ज की गई. सोमवार को और अधिक बारिश होने की उम्मीद है.