Weather Forecast: देश के अलग अलग हिस्सों में मौसम का अलग मिजाज देखने को मिल रहा है. दिल्ली और उत्तर भारत के कई इलाकों में गर्मी बढ़ रही है जबकि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का अनुमान है.
Trending Photos
India weather update Today: देखते ही देखते पूरी तरह से सर्दी की छुट्टी हो गई है. इन सबके बीच देश के कई हिस्सों में मौसम अभी भी तेजी से बदल रहा है. दिल्ली एनसीआर में गर्मी ने मार्च से ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं जबकि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है. भारतीय मौसम विभाग IMD के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होगी. इसके चलते गर्मी का असर और अधिक महसूस किया जाएगा. आइए जानते हैं आज का मौसम केस रहने वाला है.
दिल्ली एनसीआर में तापमान बढ़ा... गर्मी के तेवर शुरू
बीते कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में तापमान में तेजी देखी जा रही है. मौसम विभाग के मुतबिक शुक्रवार से हवाओं की गति धीमी पड़ जाएगी जिससे गर्मी और बढ़ेगी. 21 मार्च से आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और धूप तेज होगी. तापमान में लगातार वृद्धि के चलते 24 मार्च तक अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. कुछ इलाकों में लोगों ने कूलर और एसी का सहारा लेना शुरू कर दिया है.
एमपी.. तेज हवाओं और बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज अलग रहेगा. छतरपुर, पन्ना, दमोह, कटनी और जबलपुर में 30 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 22 मार्च तक प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और ओले गिरने की भी आशंका है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ के असर से ग्वालियर, रीवा, शहडोल, चंबल और सागर संभाग में 20 और 21 मार्च को गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. दक्षिण उमरिया और शहडोल में तेज आंधी और मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
यूपी में तो आंधी और बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में भी अगले 48 घंटों के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार 21 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी यूपी में 30 से 40 किमी प्रति घंटे और पूर्वी यूपी में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके चलते कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
देशभर का मौसम पूर्वानुमान
एक मीडिया रिपोर्ट ने विशेषज्ञ के हवाले से बताया कि पहाड़ों पर बने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ रहा है. वहीं स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली में पिछले तीन दिनों में तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. आगामी सप्ताह में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मार्च के बचे हुए दिनों में बारिश की संभावना कम है जिससे गर्मी और अधिक महसूस होगी. एजेंसी इनपुट