Impact Feature: मिलिए श्वेतक्रांति से लोगों को लाभ दिलाने वाले हरेश छेलाना से
हरेश बी छेलाना जिन्होंने श्वेतक्रांति से कई लोगों को फायदा पहुंचाया. बता दें कि हरेश बी छेलाना एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं.
नई दिल्ली: हरेश बी छेलाना, पशुपालन और गाय-प्रजनन राज्य मंत्री में उप अनुभाग अधिकारी हैं. हरेश एक वफादार सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो संबंधित सरकारी विभागों की सामाजिक कल्याण योजनाओं या गतिविधियों के बारे में जागरूकता फैलाने, क्रियान्वित करने, निगरानी करने, मूल्यांकन करने और प्रचार करने के लिए समर्पित हैं. वह विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों, स्वास्थ्य देखभाल, गरीबी, बेरोजगारी, बाल कल्याण के मुद्दों, शिक्षा आदि के लिए प्रयास करते हैं. हरेश यह सुनिश्चित करते हैं कि इन सुधारों और नीतियों को गुजरात राज्य के प्रत्येक व्यक्ति और महानगरीय क्षेत्रों में भी लागू किया जाए. हरेश 29 वर्षीय हैं और उनका बचपन जूनागढ़ में बीता है.
कैसे की लोगों की मदद?
हरेश बी. छेलाना, आत्मनिर्भर गुजरात से लेकर श्वेतक्रांति से पूरे भारत को आत्मनिर्भर बनाने की राह में जुड़े एक समाजसेवक हैं. गुजरात के पशुओं के आरोग्य के लिए 10 गांवों के बीच एक अस्पताल, करुणा अभियान, पशुपालकों को तालीम, महिला दूध उत्पादक मंडल को प्रोत्साहन ऐसे लोगों को प्रेरित करने वाले अनेक अभियान हरेश छेलाना की निग्रानी में है. हरेश छेलाना की मानें तो श्वेतक्रांति का आधार श्रेष्ठ पशुपालन, डेरी विकास और गौसवर्धन है.
मुख्यमंत्री नि:शुल्क पशु सारवार योजना की शुरुआत
‘मुख्यमंत्री नि:शुल्क पशु सारवार योजना’ लोगों तक पहुंचे और गांव में पशु इलाज की सेवा लोगों को मिले इस बात का ध्यान हरेश छेलाना काफी बारीकी से रखते हैं. उन्होंने ‘दस गांव दीठ एक मोबाइल पशु दवाखाना योजना (दस गांव के बीच एक मोबाइल पशु अस्पताल योजना) का लाभ गुजरात के गांव में लोगों तक पहुंचाया है. हरेश ने सरकार और छात्रों के बीच की खाई को पाट कर उनका हाथ थाम लिया.
लोगों का मिला प्यार
हरीश अपनी जनता के लिए वकालत करते हैं और उन्हें बड़ी नौकरशाही की जटिलताओं को दूर करने में मदद करते हैं. हरेश बी छेलाना जैसे सामाजिक कार्यकर्ता सभी ट्रेडों के जैक हैं लेकिन उन्होंने लोगों के कौशल में महारत हासिल की है. हरेश को लोगों का अपार प्यार मिला है जो दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वह उन लोगों के भविष्य के लिए आशान्वित है जिनकी वह सेवा करते हैं; हरेश आशावादी हैं और हमेशा एक बेहतर कल की ओर देखते हैं.