सऊदी अरब से उधार में मिले 'खटारा' विमान ने कराई इमरान खान की बेइज्‍जती, ऐसे PAK वापस आना पड़ा
Advertisement

सऊदी अरब से उधार में मिले 'खटारा' विमान ने कराई इमरान खान की बेइज्‍जती, ऐसे PAK वापस आना पड़ा

इमरान खान को अमेरिका की यात्रा के लिए सऊदी अरब की तरफ से प्लेन दिया गया था.

कमर्शियल फ्लाइट में यात्रा के दौरान पाक पीएम इमरान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी. (फोटो साभार: PTI/Twitter)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को सऊदी अरब द्वारा दिए गए विमान में तकनीकी खामी आने के बाद कमर्शियल फ्लाइट से आम यात्री की तरह अमेरिका से इस्लामाबाद जाना पड़ा. इससे पहले शनिवार को इस्लामाबाद लौट रहे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल को न्यूयॉर्क वापस लौटना पड़ा था.

Geo टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान के प्‍लेन में तकनीकी खराबी उस वक्‍त आई, जब उनका हवाई जहाज टोरंटो के पास था. रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि तकनीकी खराबी ज्‍यादा बड़ी नहीं थी, जिसे ठीक किया जा रहा है. इमरान खान को यह प्‍लेन सऊदी अरब की तरफ से यात्रा के लिए दिया गया था.

दरअसल, खान शुक्रवार शाम (स्थानीय समयानुसार) न्यूयॉर्क केनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा से सऊदी अरब सरकार द्वारा दिए गए विशेष विमान से रवाना हुए, लेकिन विमान में कोई तकनीकी खामी होने पर वे दो घंटों बाद ही लौट आए. उन्हें रवाना कर चुकीं संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी हवाईअड्डे पर दोबारा लौट आईं.

अमेरिका से PAK लौट रहे थे इमरान खान, बीच रास्‍ते आसमान में खराब हुआ प्‍लेन, फिर...

तकनीशियन विमान की खामी को दूर करने का प्रयास करते रहे और इस दौरान प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर कुछ देर इंतजार किया, लेकिन बाद में पता चला कि यह खामी शनिवार सुबह तक दूर हो सकेगी.

इस बीच, एम्बेसेडर लोधी खान को वापस रूसवेल्ट होटल ले गईं, जहां प्रधानमंत्री अपनी सात दिवसीय यात्रा के दौरान ठहरे हुए थे. तकनीकी खराबी के चलते पीएम इमरान खान को (स्‍थानीय समयानुसार) पूरी रात न्यूयॉर्क में गुजारनी पड़ी.

 

Trending news