किसान यूनियन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह बुराड़ी नहीं जाएंगे और बिना किसी शर्त के सरकार से बात करना चाहते हैं. संयुक्त किसान मोर्चा में देश के 450 किसान संगठन शामिल है.
Trending Photos
नई दिल्ली: किसान आंदोलन (Farmer Protest) को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के घर पर अहम बैठक हुई. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) , कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी मौजूद थे.
किसान यूनियन ने किया इनकार
गौरतलब है कि रविवार शाम ही किसान यूनियन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह बुराड़ी नहीं जाएंगे और बिना किसी शर्त के सरकार से बात करना चाहते हैं. संयुक्त किसान मोर्चा में देश के 450 किसान संगठन शामिल है उन सभी ने एक साथ मिलकर 7 सदस्यों की कमेटी बनाई है. जो सरकार से बातचीत और अन्य विषयों पर फैसला लेगी.
ये भी पढ़ें- कोवीशील्ड वैक्सीन से हुए गंभीर साइड इफेक्ट, वॉलंटियर ने सीरम से मांगा हर्जाना
कृषि मंत्री ने की थी पेशकश
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि किसानों को बातचीत का माहौल बनाना चाहिए. सरकार ने बातचीत से कभी इनकार नहीं किया है. कृषि मंत्री ने ये भी कहा कि सरकार ने चौथी बार 3 दिसंबर को मिलने का प्रस्ताव दिया है. पहले से ही बातचीत चल रही है, किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि सरकार इसके लिए तैयार नहीं है. सरकार बातचीत के लिए तैयार है, उन्हें आंदोलन छोड़ना चाहिए और बातचीत करनी चाहिए.
LIVE TV