मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) को आज कुछ अहम सबूत मिल सकते हैं. आज इस मामले के सीबीआई जांच का तीसरा दिन है. सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में सीबीआई (CBI) ने कुक नीरज (Neeraj) से तीसरी बार, सिद्धार्थ (Siddharth) और दीपेश (Dipesh) से दोबारा पूछताछ की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल इन सबके बयानों में विरोधाभास है और शायद आज इस पूछताछ में सीबीआई के हाथ कोई बड़ा सुराग लग सकता है. सीबीआई की तरफ से इन सबसे 13 और 14 जून को लेकर खासतौर पर सवाल पूछे जा रहे हैं ताकि सुशांत की मौत से पहली रात और मौत वाले दिन क्या हुआ था, ये साफ हो सके. सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Peethani) से खासकर इस बात की जानकारी ली जा रही है कि वो सुशांत और रिया को कैसे जानता था और 8 जून को जब रिया गईं थी तो इसकी खास वजह क्या थी. इन सबके आपस में विरोधाभासी बयान की वजह से शक और भी गहराता जा रहा है. 


LIVE TV



विरोधाभासी बयान से शक
बता दें कि सीबीआई की टीम ने सिद्धार्थ पिठानी और नीरज को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की है. दोनों के बयानों में विरोधाभास सामने आया है. यही वजह है कि सीबीआई दोनों को आमने-सामने बैठाकर तमाम गुत्थियों को सुलझाने की कोशिश में जुटी है. ये दोनों सुशांत केस की अहम कड़ी हैं.


ये भी पढ़ें- सुशांत मामला: रिया चक्रवर्ती से भी हो सकती है पूछताछ, आज समन जारी कर सकती है CBI


रिया से जुड़े तमाम साक्ष्य जुटा रही सीबीआई 
पिछले दो दिनों में जिस तरह से सीबीआई (CBI) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के कुक और दोस्तों से पूछताछ की है, उससे साफ है कि वह रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से पूछताछ करने से पहले उनसे जुड़े तमाम साक्ष्य जुटा लेना चाहती है. इन सबके बयानों के बाद सीबीआई, रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार से उनके घर पर पूछताछ कर सकती है.


इसके साथ ही डीआरडीओ गेस्ट हाउस (DRDO Guest House) में फोरेंसिक टीम (Forensic team) और मुंबई पुलिस (Mumbai police) की एक टीम भी पहुंची हुई है.