तीसरे चरण में एक बूथ पर भंग हुई गोपनीयता, पश्चिमी यूपी की इस सीट पर बुधवार को दोबारा डाले जाएंगे वोट
Advertisement
trendingNow11105221

तीसरे चरण में एक बूथ पर भंग हुई गोपनीयता, पश्चिमी यूपी की इस सीट पर बुधवार को दोबारा डाले जाएंगे वोट

उत्तर प्रदेश में तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं. ऐसे में कई नेताओं ने अबतक EVM पर निशाना साधा है तो कई बार यह कहा जा चुका है कि किसी-किसी बूथ पर चुनाव ढंग से नहीं कराए जा रहे.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं. ऐसे में कई नेताओं ने अबतक EVM पर निशाना साधा है तो कई बार यह कहा जा चुका है कि किसी-किसी बूथ पर चुनाव ढंग से नहीं कराए जा रहे. ऐसे में चुनाव आयोग ने माना है कि मैनपुरी की करहल सीट पर गोपनीयता भंग हुई थी और वहां के 1 बूथ पर पुनर्मतदान होगा.

  1. UP में चौथे चरण का मतदान बुधवार को
  2. करहल के बूथ नंबर 266 पर दोबारा होगी वोटिंग
  3. गोपनीयता भंग होने की शिकायत पर आयोग का फैसला 

UP की सबसे हॉट सीट

UP में मैनपुरी की करहल सीट काफी हॉट सीट है. यहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद चुनावी मैदान में हैं और उनके सामने हैं भाजपा प्रत्याशी एस पी सिंह बघेल. 

इस बूथ पर होगी वोटिंग

आपको बता दें कि करहल के बूथ संख्या 266 पर बुधवार को दोबारा मतदान होगा. वहां से शियाकत आई थी कि वोटिंग की गोपनीयता भंग हुई है. इसी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है कि वहां दोबारा वोटिंग होगी.

यह भी पढ़ें: नीलकंठ महादेव मंदिर पर CM योगी की बड़ी बहन लगाती हैं प्रसाद की दुकान, रोज मांग रहीं ये वरदान

बुधवार को होगी वोटिंग

गौरतलब है कि यूपी में चौथे चरण का मतदान बुधवार को होना है और इसी के साथ सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक करहल के 266 नंबर बूथ पर भी वोटिंग होगी.

LIVE TV

Trending news