कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार सख्त, राज्यों के लिए जारी की गाइडलाइन
Advertisement

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार सख्त, राज्यों के लिए जारी की गाइडलाइन

देश में लगातार बढ़ते कोरोना को देखते हुए केंद्र ने राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन को लेकर निर्देश देते हुए कहा है कि सभी राज्य मेडिकल ऑक्सीजन का पर्याप्त बफर स्टॉक रखें. 

 

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: देश में लगातार बढ़ते कोरोना (Covid-19) को देखते हुए बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी, जिसमें कहा कि राज्य सरकारें समय पर मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए सभी तरह की तैयारी रखें.

  1. कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने लिखी राज्यों को चिठ्ठी
  2. मेडिकल ऑक्सीजन का पर्याप्त बफर स्टॉक रखने के दिए निर्देश
  3. ऑक्सीजन सिलेंडरों की भी बनाई जाएगी लिस्ट

ऑक्सीजन के बफर स्टॉक रखने के निर्देश

केंद्र ने राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन को लेकर निर्देश देते हुए कहा है कि सभी राज्य मेडिकल ऑक्सीजन का पर्याप्त बफर स्टॉक रखें. इसके अलावा मरीजों की देखभाल के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं.

ये भी पढ़ें: देश में फिर बढ़े कोरोना केस, रिकवरी से तीन गुना ज्यादा लोगों को हुआ संक्रमण

48 घंटे के लिए ऑक्सीजन का स्टॉक जरूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि राज्य सरकारें ऑक्सीजन थेरेपी में कम से कम 48 घंटे के लिए पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन का बफर स्टॉक रखें. इसमें लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की उपलब्धता सुनिश्चित करें. इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एलएमओ टैंक पर्याप्त रूप से भरे होने चाहिए और उनकी फिर से भरने के लिए निर्बाध सप्लाई होनी चाहिए.

fallback

ऑक्सीजन सिलेंडरों की लिस्ट भी बनाई जाए

इसके अलावा ये सुनिश्चित करना जरूरी है कि पीएसए संयंत्रों को पूरी तरह फंक्शनल रखा जाए और उचित रखरखाव के लिए सभी कदम उठाए जाने चाहिए. साथ ही ऑक्सीजन सिलिंडरों की पर्याप्त सूची भी बनाई जाए. निर्देश में कहा गया है कि बैकअप स्टॉक और मजबूत रिफिलिंग के साथ ऑक्सीजन सिलेंडरों की पर्याप्त सूची हो. साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाए कि इन सिलेंडरों को भरकर तैयार रखा जाए.

ये भी पढ़ें: देश की इकलौती ट्रेन जिसमें कर सकते हैं फ्री में सफर, जानें कहां से कहां तक चलती है

कोरोना की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इस निर्देश में कहा गया है कि राज्यों में लाइफ सपोर्ट इक्विपमेंट की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए. 

LIVE TV

Trending news